सलमान ख़ान के आगे शाह रुख़ ख़ान ने किया सरेंडर, कहा- मानता हूं हार!
शाह रुख़- मैं क्या हम में से कोई उनसे टक्कर नहीं ले सकता और ये ऐसी सच्चाई है जिसे बदला नहीं जा सकता।
मुंबई। बॉलीवुड में सब कुछ बॉक्स ऑफिस तय करता है। फ़िल्म ने कितनी कमाई की यह महत्वपूर्ण हो चला है। 100 करोड़ क्लब की कभी धूम थी और अब तो बात 300, 400 करोड़ क्लब तक पहुंच गयी है। ऐसे में शाह रुख़ ख़ान ने कहा है कि वे खुद को इस करोड़ों की क्लब की रेस से बाहर रखते हैं और इस रेस में वो सलमान ख़ान से नहीं जीत सकते।
इनदिनों अपनी आने वाली फ़िल्म 'रईस' के प्रमोशन में व्यस्त शाह रुख़ ख़ान रोज़ मीडिया से रूबरू हो रहे हैं। कई इवेंट में नजर आ रहे हैं। इसी दौरान शाह रुख़ ख़ान ने एक इंटरव्यू में यह कहा कि- ''मैं सलमान ख़ान से बॉक्स ऑफिस पर कभी टक्कर ले ही नहीं सकता।'' उन्होंने इस बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी साफ़ शब्दों में कह दिया कि- ''मैं क्या हम में से कोई उनसे टक्कर नहीं ले सकता और ये एक ऐसी सच्चाई है जिसे बदला नहीं जा सकता।'' बहरहाल, शाह रुख़ ने तो सलमान से हार मान ली पर सबकी तरफ से उनका यह कहना कि मैं क्या हममें से कोई सलमान से टक्कर नहीं ले सकता यह बात जब आमिर ख़ान सुनेंगे तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
इसे भी पढ़े: इस एक्ट्रेस की हैरान करने वाली तस्वीरें देखिए ,शाहरुख़ के साथ करना है काम
यहां, यह बताना दिलचस्प है कि आमिर ख़ान की 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर छा गयी है और उसने सलमान की फ़िल्म 'सुल्तान' को भी इस मुकाबले में पीछे छोड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।