Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस की हैरान करने वाली तस्वीरें देखिए ,शाहरुख़ के साथ करना है काम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 07:26 AM (IST)

    शाहरुख़ के लिए उनकी दीवानगी इस कदर है कि ' कुछ कुछ होता है' देखकर उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए थे ताकि मम्मी थप्पड़ मार सकें। ' कल हो ना हो ' देखकर वो रो भी पड़ी थीं।

    मुंबई। छोटे परदे के शो पवित्र रिश्ता से लेकर ये है मोहब्बतें तक नज़र आई टीवी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा इन दिनों अपनी बेहद हॉट तस्वीरों के कारण चर्चा में है और अब उन्हें शाहरुख़ खान के साथ काम कर सुर्खियां बटोरनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करिश्मा का एक फोटो शूट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे उसने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सिंबॉयसिस कॉलेज से ग्रेजुएट करिश्मा ने अमित खन्ना से एक फोटो शूट करवाया है जो काफी बोल्ड है। वो 17 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं और मिस इंडिया में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

    पापा पंकज कपूर जैसा नहीं बनना चाहते थे शाहिद कपूर लेकिन...

    Some Like To See The Best In People, I like to See The Truth 😌 By @amitkhannaphotography 😘😘 Make up by @preksha_desai2208

    A photo posted by karishma sharma (@karishmasharma22) on

    करिश्मा , शाहरुख़ खान की बहुत बड़ी फैन हैं और उनकी ख्वाहिश है कि वो एक बार किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर करें। शाहरुख़ के लिए उनकी दीवानगी इस कदर है कि ' कुछ कुछ होता है' देखकर उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए थे ताकि मम्मी थप्पड़ मार सकें। ' कल हो ना हो ' देखकर वो रो भी पड़ी थीं।

    अवॉर्ड्स नॉमिनेशन में अक्षय हुए इग्नोर तो ट्विटर पर भड़के लोग

    To All The Girls "We Make Our Fairytales" ❤️ Thank you @amitkhannaphotography yet again some kickass pictures 😘

    A photo posted by karishma sharma (@karishmasharma22) on

    वैसे करिश्मा को पता है कि शाहरुख़ खान की हीरोइन बनने का सपना फिलहाल तो पूरा होने वाला नहीं है , लेकिन उनका कहना है कि अगर डियर ज़िन्दगी में आलिया भट्ट जैसा रोल मिल जाए तो कुछ बात बनें।

    comedy show banner
    comedy show banner