Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख के बेटे ने फादर्स डे पर बनाया इतना प्‍यारा ग्रीटिंग कार्ड, देखें

    फादर्स डे पर शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने ऐसा ग्रीटिंग कार्ड बनाया है, जो बेहद दिल छू लेने वाला है। आप खुद ही यहां देख लीजिए।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 20 Jun 2016 06:57 PM (IST)

    मुंबई (जेएनएन)। फादर्स डे पर कई सितारों और उनके बच्चों ने सोशल मीडिया पर खूब सारा प्यार व आभार जताया। इनमें शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम भी शामिल हैं, जो अपनी क्यूटनेस की वजह से बेहद पॉपुलर हो चुके हैं और अगर आप फादर्स डे पर अबराम द्वारा बनाया गया ग्रीटिंग कार्ड देख लेंगे तो वो आपको और भी प्यारे लगने लगेंगे। वाकई में शाहरुख के लिए उनके छोटे बेटे द्वारा बनाया गया ग्रीटिंग कार्ड दिल छू लेने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर कैसे हाेे गई अनुष्का शर्मा से इतनी बड़ी चूक?

    शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर अबराम द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड को शेयर किया है। आप खुद ही देख लीजिए। इस कार्ड मेंं बहुत ही प्यारे अंदाज में लिखा है, 'आई लव यू पापा।' गौरी ने इसके साथ लिखा है, ''AbRams an artist... Happy Fathers Day.''

    मिलिए प्रियंका चोपड़ा के नन्हे भतीजे से, जो है बहुत ही प्यारा

    तो है ना, बेहद दिल छू लेने वाला कार्ड। शाहरुख के ये छोटे नवाब अभी तीन साल के ही हैं और इनकी कलाकारी तो देखिए। वैसे आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी के दो बच्चे आर्यन और सुहाना भी हैं, मगर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पॉपुलर तो अबराम ही हैं। आखिरकार वो इतने क्यूट जो हैं, हर किसी का दिल जीत लेते हैं।

    रितिक रोशन की पूर्व पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बचाव में बोला ये