Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए प्रियंका चोपड़ा के नन्‍हे भतीजे से, जो है बहुत ही प्‍यारा

    प्रियंका चोपड़ा ने अपने भतीजे की एक बहुत ही प्‍यारी तस्‍वीर शेयर की है। तो आप भी मिलिए इस नन्‍हे जनाब से।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 20 Jun 2016 04:16 PM (IST)

    मुंबई (जेएनएन)। अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' की शूटिंग पूरी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कुछ और कमिटमेंट्स पूरी करने में लगी हैं। हाल ही में वो अपनी मां का शानदार तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आई थीं और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने एक भतीजे की बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर कैसे हो गई अनुष्का शर्मा से इतनी बड़ी चूक?

    प्रियंका के इस भतीजे का नाम Krishna Sky Sarkisian है। प्रियंका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''Meet Krishna Sky Sarkisian .. @sky.krishna .. Soooo beautiful and soooo squishy.. Can't wait to hold her.''

    Obsessed with my beautiful baby niece . Meet Krishna Sky Sarkisian .. @sky.krishna .. Soooo beautiful and soooo squishy.. Can't wait to hold her @divya_jyoti @nilesarkisian @vimlaakhouri

    A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

    धोखाधड़ी में फंसीं रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन अपने बचाव में आईं सामने

    प्रियंका पिछले हफ्ते अपनी मां के बर्थडे के लिए लंदन में मौजूद थीं। इस वक्त वर्क कमिटमेंट्स को लेकर न्यूयॉर्क में हैं। अमेरिकी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के कारण प्रियंका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और भी मजबूत बनाने में कामयाब रही हैं। इस कारण उन्हें अमेरिका में पीपुल च्वॉइस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

    इस नेता के पोते के प्यार में पड़ी सैफ की बेटी, कर ली सगाई!