शाह रूख़ और सलमान 'भाई-भाई', लेकिन आमिर ख़ान है...
सलमान और शाह रूख़ ने एंकरिंग के दौरान अपनी इस दुश्मनी का भी ख़ूब मज़ाक़ उड़ाया। बॉलीवुड के सबसे कामयाब खानों ने अपनी दोस्ती को नए सिरे से डिफाइन किया। ...और पढ़ें
मुंबई। मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में सलमान ख़ान और शाह रूख़ ख़ान ने एक सेगमेंट की होस्टिंग की और इस दौरान दोनों खानों ने अपनी बातों से जमकर एंटरटेन किया।
सलमान और शाह रूख़ के इस सेगमेंट की थीम दोस्ती पर आधारित थी। दोनों में काफी वक़्त तक छत्तीस का आंकड़ा रहा है और सब जानते हैं कि इस दौरान सलमान और शाह रूख़ की दुश्मनी के बारे में काफी कुछ कहा गया। दोनों ने एंकरिंग के दौरान अपनी इस दुश्मनी का भी ख़ूब मज़ाक़ उड़ाया। बॉलीवुड के सबसे कामयाब खानों ने अपनी दोस्ती को नए सिरे से डिफाइन किया।
2.0 के एक अहम शूटिंग के दौरान रजनीकांत ज़ख़्मी

शाह रूख़ ने कहा कि वो और सलमान अब भाइयों की तरह हैं। वहीं सलमान ने कहा कि शाह रूख़ के साथ शो को होस्ट करना मज़ेदार है। वहीं उन्होंने उनके साथ अपनी दुश्मनी की ख़बरों पर कहा कि उन्हें ज़रूरत से ज़्यादा हाइप दी गई थी।
आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, बिग बी रहे बेस्ट एक्टर
.jpg)
दिलचस्प बात ये रही कि इस दोस्ती को डेडिकेट किए गए इस सेगमेंट में सलमान ने आमिर ख़ान को अपना लंगोटिया यार बताते हुए कहा कि वो 'दंगल' का पहला शो देखेंगे। वहीं, शाह रूख़ ने 'डियर ज़िंदगी' को मिले रिस्पांस पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि वो अब 'रईस' का इंतज़ार कर रहे हैं। किंग ख़ान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि फ़िल्म बिना किसी रुकावट के रिलीज़ हो सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।