Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अहम सीन की शूटिंग के दौरान रजनीकांत को लगी चोट!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 12:21 PM (IST)

    '2.0' को शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। फ़िल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में हैं। जबकि एमी जैक्सन, सुधांशु पांडेय और आदिल हसन अहम किरदार निभा रहे हैं।

    मुंबई। सुपर स्टार रजनीकांत की साई-फाई एक्शन थ्रिलर '2.0' अगले साल दिवाली पर रिलीज़ हो रही है और इस फ़िल्म के लिए वो इस वक्त जमकर मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में सुपर हीरो फ़िल्म की शूटिंग करते हुए रजनीकांत ज़ख़्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '2.0' अगले साल की मोस्ट अवेटिड फ़िल्मों में शामिल है। फ़िल्म का फ़र्स्ट टीज़र हाल ही में मुंबई में रिलीज़ किया गया। फ़िल्म की शूटिंग अभी जारी है। ख़बर है कि हाल ही में शूटिंग के दौरान रजनीकांत गिर पड़े थे और उनके घुटने में चोट आई थी। बताया जाता है कि शनिवार को फ़िल्म के एक बेहद अहम सीन की शूटिंग चल रही थी, जिसके दौरान उनके एक घुटने में चोट आ गई। रजनीकांत को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां क़रीब आधे घंटे तक उनका इलाज चला। अस्पताल से छूटने के बाद रजनीकांत घर लौट गए।

    वाणी कपूर ने बता दिया, आदित्य चोपड़ा को इस बात पर आता है गुस्सा

    सूत्रों का कहना है कि रजनीकांत पूरी तरह ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। '2.0' को शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। फ़िल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में हैं। जबकि एमी जैक्सन, सुधांशु पांडेय और आदिल हसन अहम किरदार निभा रहे हैं।