Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : वाणी कपूर ने बता दिया , आदित्य चोपड़ा को इस बात पर आता है बहुत गुस्सा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Dec 2016 12:58 PM (IST)

    वैसे खाने के अलावा आदित्य चोपड़ा का पैशन सिनेमा है और उनकी अगली फिल्म बेफ़िक्रे 9 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आदित्य चोपड़ा कभी भी मीडिया के सामने नहीं आते और ना ही कोई बातचीत करते हैं और ऐसे में अगर लोगों ने यह मान लिया होगा कि आदित्य बहुत गुस्सैल होंगे, बिल्कुल मजाक मस्ती नहीं करते होंगे। तो ये बात कुछ हद तक सही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदि की जल्द ही आने वाली फिल्म ' बेफ़िक्रे ' की हीरोइन ने अपने डायरेक्टर का एक राज़ खोला है। वाणी बताती हैं कि हां, आदि चोपड़ा को गुस्सा तो आता है, लेकिन सेट पर नहीं, बल्कि उनके गुस्से की वजह कुछ और ही है। वाणी के मुताबिक वज़ह है कि आदित्य चोपड़ा जब किसी रेस्टॉरेंट में जाते हैं तो उनको वहां खुद ही ऑर्डर करना पसंद है। अगर उस वक़्त कोई और आर्डर करे तो फिर उनका पारा चढ़ जाता है। वाणी ने बताया है कि आदित्य को अपने कॉस्ट और क्रू के साथ खाना -पीना बहुत पसंद हैं। वो तरह तरह की डिशेज़ आजमाते रहते हैं लेकिन रेस्टोरेंट में आदि मेन्यू अपने हाथ में ही रखते हैं। वाणी बताती हैं कि ऐसे भी आदित्य इतनी जगह घूम चुके हैं और इतने तरह के खानों का स्वाद ले चुके हैं कि उन्हें दुनिया के हर तरह के फूड की पूरी नॉलेज है। इसलिए सभी जब उनके साथ खाना खाने जाते हैं तो आदि के मुताबिक़ ही डिशेज़ एक्सप्लोर करते हैं। वाणी बताती हैं कि पेरिस में भी उन्होंने काफी नए तरह के खाने ट्राई किये हैं।

    ' बिगड़े नवाब ' के लिए क्यों है सिर्फ रणबीर कपूर की तलाश ? जानिए

    वैसे खाने के अलावा आदित्य चोपड़ा का पैशन सिनेमा है और उनकी अगली फिल्म बेफ़िक्रे 9 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। पेरिस में शूट की गई इस रोमांटिक कॉमेडी में वाणी कपूर के साथ रणवीर सिंह ने ऑन-स्क्रीन इश्क़ फरमाया है।