' बिगड़े नवाब ' के लिए क्यों है सिर्फ रणबीर कपूर की तलाश ? जानिए
इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि जग्गा जासूस ख़त्म करने के बाद रणबीर को संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक और उसके बाद अयान मुखर्जी के ड्रैगन में काम करना है।
मुंबई। फिल्म ' ऐ दिल है मुश्किल ' में रोमांस और इमोशन का पूरा दम झोक देने वाले रणबीर कपूर वैसे तो आम ज़िन्दगी में बेफ़िक्रे ही है लेकिन इतने भी बिगड़े नहीं हैं कि अब उनके लिए कोई इस तरह की स्क्रिप्ट लेकर तैयार हो गया है।
ख़बर है कि जाने माने निर्देशक संजय गुप्ता ने अब एक और स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। फिल्म का नाम होगा - बिगड़े नवाब। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए संजय गुप्ता को सिर्फ और सिर्फ रणबीर कपूर लीड रोल में चाहिए। गुप्ता ने तय कर लिया है कि बिगड़े नवाब की स्क्रिप्ट को रणबीर कपूर के अलावा और किसी भी हीरो को नहीं सुनना चाहते। उनकी जिद है कि अगर ये फिल्म बनेगी तो सिर्फ रणबीर कपूर के साथ ही। बताया जा रहा है कि संजय गुप्ता के इस हठ के पीछे सबसे बड़ा कारण कहानी का सिर्फ रणबीर कपूर पर सूट होना है और ये कहानी लिखते वक्त भी संजय गुप्ता को सिर्फ रणबीर का ही ध्यान रहा है। इतना ही नहीं जब से उन्होंने 'ऐ दिल है मुश्किल ' में रणबीर का काम देखा है, बिगड़े नवाब के लिए उनकी सोच और पक्की हो गई है। हालांकि रणबीर इस फिल्म में काम करते हैं या नहीं , और हां तो कब , इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि जग्गा जासूस ख़त्म करने के बाद रणबीर को संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक और उसके बाद अयान मुखर्जी के ड्रैगन में काम करना है।
अलविदा 2016 : - जानिए , साल की 10 सबसे कमाऊ फिल्में
वैसे संजय गुप्ता का ध्यान भी इन दिनों रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर काबिल पर है। एक नेत्रहीन मिमिक्री आर्टिस्ट की कहानी पर बन रही इस फिल्म को अगले साल 26 जनवरी को रिलीज़ होना है जब उनका सामना शाहरुख़ खान की ' रईस ' से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।