Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ ख़ान ने रिवील किया 'द रिंग' का 'फर्स्ट लुक', मगर...

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 11:29 AM (IST)

    एसआरके ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट की, जिस पर अनुष्का और उनका सिर्फ़ चेहरा दिखाया गया है, जो पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढका हुआ है।

    Hero Image

    मुंबई। शाह रूख़ ख़ान ने इम्तियाज़ अली निर्देशित फ़िल्म 'द रिंग' का फ़र्स्ट लुक रिवील कर दिया है। इस फ़िल्म में अनुष्का शर्मा फीमेल लीड रोल में हैं। हालांकि 'द रिंग' की शूटिंग इंटरनेशनल लोकेशंस पर चल रही है।

    अब आप सोचेंगे की जब शूटिंग इंटरनेशनल लोकेशंस पर चल रही है, तो फ़र्स्ट लुक इतनी जल्दी कैसे रिवील हो गया। दरअसल यही तो इस ख़बर ट्विस्ट है। शाह रूख़ ने अपने फैंस के साथ मज़ाक़ किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट की, जिस पर अनुष्का और उनका सिर्फ़ चेहरा दिखाया गया है, जो पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढका हुआ है। तस्वीर में दोनों एक्टर्स की सिर्फ़ आंखें दिख रही हैं। इस तस्वीर पर किंग ख़ान ने लिखा है- ''इम्तियाज़ अली की फ़िल्म द रिंग (कथित टाइटल) का फ़र्स्ट लुक। ना तो हॉरर फ़िल्म और ना ही लव स्टोरी... ये एक निंजा इपिक है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह ने खोला राज़, बेफ़िक्रे में नज़र आएंगे न्यूड

    इस ट्वीट के बाद शाह रूख़ ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है- ''फ़िल्म को लेकर किया गया पिछला ट्वीट जोक है। उन लोगों के लिए स्पष्ट कर रहा हूं, जो मेरा आशय नहीं समझते और चीज़ों को बिगाड़कर पेश करने लगते हैं। बुडापेस्ट में सर्दी है।''

    जानिए क्यों सबके सामने छलक पड़े दीपिका पादुकोण की आंखों से आंसू

    प्राग, एम्सटरडम और लिस्बन के बाद 'द रिंग' का कारवां अब बुडापेस्ट पहुंच चुका है। फ़िल्म कहानी एक गुजराती लड़की और उसके गाइड के रिश्तों पर आधारित है। वैसे शाह रूख़ का ये जोक मज़ेदार होने के साथ एक नसीहत भी है।