रणवीर सिंह ने खोला राज 'बेफिक्रे' में नजर आएंगे 'न्यूड', बशर्ते...!
अगर आप रणवीर सिंह को 'बेफिक्रे' के ट्रेलर में सिर्फ लाल रंग की अंडरवेयर में देखकर उत्साहित हैं, तो सोचिए कि वो बिना कपड़ों के कैसे नजर आएंगे।
नई दिल्ली (मिड-डे)। रणवीर सिंह और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर हाल ही में पेरिस के एफिल टॉवर पर रिलीज किया गया। ट्रेलर में कई किस सीन हैं। वहीं रणवीर और वाणी कपड़े उतारते हुए भी नजर आ रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के बाद रणवीर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि ये तो सिर्फ ट्रेलर था, फिल्म में उन्हें बिना कपड़ों के यानि न्यूड भी देखा जा सकता है।
ट्रेलर में रणवीर और वाणी के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। किस करने और कपड़े उतारने के सीन्स में दोनों के चेहरे पर बिल्कुल भी झिझक नजर नहीं आ रही है। सुनने में आ रहा है कि फिल्म में रणवीर और वाणी के बीच 23 के करीब किस सीन देखने को मिलेंगे। इनमें से एक दर्जन किस सीन तो ट्रेलर में ही देखने को मिल गए हैं।
मनोज बाजपेयी और अदिति शर्मा के बोल्ड सीन्स पर चल गई कैंची!
रणवीर सिंह से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, 'असल में मैंने 'बेफिक्रे' में न्यूड सीन दिया है। आपको यह पहली बार सुनने को मिला होगा। अगर सेंसर बोर्ड इस सीन पर कैंची नहीं चलाता है और इसे पास कर देगा, तो आप मुझे बट तक न्यूड देखेंगे। मैं इस सीन को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं देखना चाहता हूं कि दर्शकों की इस सीन पर कैसी प्रतिक्रिया होती है।'
अगर आप रणवीर सिंह को 'बेफिक्रे' के ट्रेलर में सिर्फ लाल रंग की अंडरवेयर में देखकर उत्साहित हैं, तो सोचिए कि वो बिना कपड़ों के कैसे नजर आएंगे। लेकिन इसके लिए आपको 'बेफिक्रे' की रिलीज का इंतजार करना होगा। 9 दिसंबर को 'बेफिक्रे' रिलीज होने जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।