Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, क्‍यों सबके सामने छलक पड़े दीपिका पादुकोण की आंखों से आंसू...!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 02:14 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कहा कि मानसिक बीमारी से जुड़ा सामाजिक कलंक इस बीमारी पर समाज के ध्यान ना देने का मुख्य कारण है।

    नई दिल्ली। रविवार को मानसिक विकारों को लेकर जागरूकता फैलाने के एक कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने कुछ अनुभव शेयर किए और इस दौरान वह काफी भावुक हो गई। दीपिका की आंखों से आंसू छलक पड़े। यहां दीपिका ने बताया कि वह खुद इस बीमारी से ग्रस्त रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका ने कहा कि मानसिक बीमारी से जुड़ा सामाजिक कलंक इस बीमारी पर समाज के ध्यान ना देने का मुख्य कारण है। लेकिन जिस दिन हम साथ मिलकर इससे पार पा लेंगे और जागरूकता फैलाएंगे, उस दिन हमें इस पर जीत मिल जाएगी। दीपिका ने बताया कि वह खुद डिप्रेशन से ग्रस्त रही हैं। उनकी इस बीमारी ने उन्हें इतनी तकलीफ दी है कि इसका जिक्र करते हुए वे अचानक रो पड़ी।

    'पद्मावती' को लेकर सारी अटकलें खत्म , भंसाली की सारी मुश्किलें दूर

    हालांकि दीपिका ने हार कर टूटने के बजाए इस बीमारी का डट कर सामना किया और अपने जैसे हजारों ऐसे लोगों को मानसिक यंत्रणा से बचाने के लिए ठोस कदम भी उठाया। दीपिका विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक विकारों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत के मौके पर बात कर रही थीं। दीपिका ने कहा, 'यह समझना जरूरी है कि हम जिस तरह के समाज में रहते हैं, हम बहुत प्रतिस्पर्धी बन गए हैं। इसमें पूरी तरह घुस गए हैं जो कि एक अच्छी बात है, लेकिन मैं यह भी सोचती हूं कि हम अपने आसपास के लोगों को लेकर कम संवेदनशील हो गए हैं। किसी को भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि वह समाज का हिस्सा नहीं है।'

    दीपिका इन दिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जैंडर केज' को लेकर उत्साहिद हैं। इधर वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करेंगी। इसमें वह लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।

    मनोज बाजपेयी और अदिति शर्मा के बोल्ड सीन्स पर चल गई कैंची!