Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनी सिंह से लड़ाई पर शाहरुख का खुलासा

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jan 2015 12:13 PM (IST)

    फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के वर्ल्‍ड टूर के बाद शाहरुख खान और हनी सिंह के बीच लड़ाई होने की काफी अफवाहें थीं। ये भी कहा गया कि शाहरुख ने हनी को थप्पड़ जड़ा और टूर छोड़ने को भी कहा। तब से हनी सिंह लाइम लाइट से गायब हैं और कहा

    Hero Image

    मुंबई। फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के वर्ल्ड टूर के बाद शाहरुख खान और हनी सिंह के बीच लड़ाई होने की काफी अफवाहें थीं। ये भी कहा गया कि शाहरुख ने हनी को थप्पड़ जड़ा और टूर छोड़ने को भी कहा। तब से हनी सिंह लाइम लाइट से गायब हैं और कहा जा रहा है कि वो चंडीगढ़ में एक रीहैब सेंटर में है। अब शाहरुख ने हनी को लेकर पहली बार सफाई देते हुए कहा कि उनकी इस सिंगर के साथ कोई लड़ाई नहीं हुई है और वो उन्हें जल्द ही उन्हें कॉल करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 मार्च से शाहरुख पूछेंगे-सबसे शाणा कौन

    शाहरुख ने कहा, 'मेरी हनी से कोई लड़ाई नहीं हुई। वो एक अच्छे दोस्त हैं औ मैं उनसे लंबे समय से नहीं मिला क्योंकि वो बीमार हैं। मुझे उम्मीद है वो जल्द ठीक हो जाएंगे। मैं उन्हें जल्द ही कॉल करूंगा। मैं बहुत सोशल नहीं हूं इसलिए मैं टच में नहीं रह पाता। मैं उनके टच में रहता हूं जिनके साथ उस समय काम कर रहा होता हूं।'

    केआरके ने मलायका को कहा बूढ़ी, सोनम का भी उड़ाया मजाक

    हनी ने शाहरुख के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने 'लुंगी डांस' में काम किया था, जो ब्लॉकबस्टर रहा।

    सलमान से आ रही थी शराब की बू, लेकिन...