Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख की फिल्म मुश्किल में, असली 'रईस' के बेटे ने भेजा कानूनी नोटिस

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2016 12:47 PM (IST)

    बॉलीवुड फिल्मों का विवाद में पड़ना नई बात नहीं है, मगर बीते कुछ दिनों में यह कुछ ज्यादा ही देखने को मिला है। ताजा मामला शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से जुड़ा है।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों का विवाद में पड़ना नई बात नहीं है, मगर बीते कुछ दिनों में यह कुछ ज्यादा ही देखने को मिला है। ताजा मामला शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म को लेकर मेकर्स सहित शाहरुख खान को भी कानूनी नोटिस जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति के बाद उर्मिला ने भी नौ साल छोटे मॉडल से गुपचुप रचाई शादी

    'रईस' कथित गैंगस्टर अब्दुल लतीफ के जीवन पर आधारित है, जो साल 1990 के दशक में गुजरात में व्यापार किया करता था। उस पर 40 हत्याओं का केस दर्ज था। 'रईस' और उसकी टीम को नोटिस उसके बेटे मुस्ताक अहमद अब्दुल लतीफ शेख की ओर से भेजा गया है। यह अभिनेता शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायरेक्टर राहुल ढोलकिया, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी समेत इस फिल्म से जुड़े नौ लोगों को जारी किया गया है। इनको स्क्रीनिंग, प्रमोशन, रिलीज, पब्लिशिंग, एडवर्टाइजिंग से रोकने की बात की गई है।

    ये क्या...अंगूरी भाभी के नखरों से परेशान हुआ चैनल, शो से निकालने की तैयारी!

    'रहस्य' के निर्देशक मनीष गुप्ता कहते हैं कि यह सारी शिकायतें एक एजेंडा भर होती हैं मेकर्स से पैसे जुगाड़ने की। कुछ ही शिकायतें बहुत ही वैधानिक जान पड़ती हैं। मेकर्स फिल्म को प्रमोट करने के लिए खूब पैसा खर्च करते हैं, मगर ऐसी शिकायतें इन सारी बातों पर प्रभाव डालती हैं। ऐसे में प्रोड्यूसर अपनी ओर से शिकायतकर्ता के साथ समझौते की कोशिश करता है।' गुप्ता के मुताबिक, 'मेकर्स किसी भी हालत में फिल्म की रिलीज को नहीं टालना चाहता है। उनके पास कोई चारा भी नहीं रहता है।'

    आपको बता दें कि शाहरुख खान की यह फिल्म इससे पहले उस वक्त विवादों में आ गई थी, जब वो 'रईस' की शूटिंग के लिए कुछ हफ्ते पहले गुजरात पहुंचे थे। तब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया था। दरअसल, शाहरुख खान असहिष्णुता पर अपने विवादित बयान के कारण पहले भी काफी विरोध का सामना कर चुके हैं। आमिर खान को भी इस मुद्दे पर अपने बयान के कारण देश भर में लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा था।