Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या..अंगूरी भाभी के नखरों से परेशान हुआ चैनल, शो से निकालने की तैयारी!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2016 05:56 PM (IST)

    टीवी पर पॉपुलैरिटी के मामले में 'अंगूरी भाभी' बहुत कम समय में ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। आज घर-घर में अंगूरी भाभी के नाम के चर्चे हैं और सभी के जुबां पर उनका तकिया कलाम 'सही पकड़े हैं' चढ़ चुका है।

    नई दिल्ली। टीवी पर पॉपुलैरिटी के मामले में 'अंगूरी भाभी' बहुत कम समय में ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। आज घर-घर में अंगूरी भाभी के नाम के चर्चे हैं और सभी के जुबां पर उनका तकिया कलाम 'सही पकड़े हैं' चढ़ चुका है। ऐसे में आपको भी यह खबर चौंकाने वाली लगेगी कि अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शिल्पा शिंदे की टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' से जल्द विदाई हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति के बाद उर्मिला मातोंडकर ने भी नौ साल छोटे मॉडल से गुपचुप रचाई शादी

    जी हां, दरअसल शिल्पा इन दिनों अपने नखरों को लेकर काफी चर्चा में हैं और सूत्रों की मानें तो जल्द ही उन्हें टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' से बाहर किया जा सकता है। यहां तक कहा जा रहा है कि चैनल ने अंगूरी भाभी के किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश भी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, 'सेट पर शिल्पा के नखरे काफी बढ़ गए हैं। वो प्रोडक्शन टीम के लोगों के साथ को-ऑपरेट नहीं कर रही हैं। कॉस्ट्यूम, हेयर आदि के लिए उनकी खास डिमांड होती है, जो टीम पूरी नहीं कर पा रही है। इसके अलावा, वो फीस बढ़ाने की भी मांग कर रही हैं। मगर कहा जा रहा है कि सिर्फ उनकी ही फीस कैसे बढ़ाई जा सकती है, क्योंकि यह शो चार किरदारों (शिल्पा के अलावा, सौम्या टंडन, रोहिताश्व गौड़ और आसिफ शेख) की वजह से चल रहा है। अपनी-अपनी जगह पर सभी खास हैं।

    अंगूरी भाभी का आरोप, चैनल वाले उन्हें कर रहे परेशान

    हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा का कहना था कि चैनल वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाउस मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। धमकी भी दे रहे हैं कि अगर मैंने किसी और चैनल पर काम किया तो मेरे करियर को बर्बाद कर देंगे। मैं मुसीबत के समय उनके साथ रही। सोचा था कि जब मुझे जरूरत होगी तो वो मेरा साथ देंगे। मैंने मेडिकली अनफिट होने की वजह से शो छोड़ने की इच्छा जताई है। जहां तक फीस बढ़ाने की मांग की बात है तो यह मेरा अधिकार है। शो को एक साल हो गया है, इसलिए फीस रिवाइज्ड होनी चाहिए।'

    comedy show banner
    comedy show banner