Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्‍वीरें: 'द रिंग' के सेट से देखें शाहरुख और अनुष्‍का का बालकनी रोमांस

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 05:51 PM (IST)

    तस्‍वीरों में दोनों अगल-बगल की बालकनी में खड़े हैं और शाहरुख, अनुष्‍का को घूरते नजर आ रहे हैं। यह रोमांटिक सीन लग रहा है और मरून कलर की ड्रेस में अनुष्‍का कमाल की लग रही हैं।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इम्तियाज अली की अगली फिल्म 'द रिंग' है, जिसमें शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की हिट जोड़ी एक बार फिर रोमांस फरमाती नजर आएगी। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और प्राग, एम्सटर्डम के बाद अब पूरी टीम लिस्बन में मौजूद है। वहां के सेट से ही शाहरुख और अनुष्का की तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें दोनों अगल-बगल की बालकनी में खड़े हैं और शाहरुख, अनुष्का को घूरते नजर आ रहे हैं। यह रोमांटिक सीन लग रहा है और मरून कलर की ड्रेस में अनुष्का कमाल की लग रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- नरगिस फाखरी का ये पुराना वीडियो हुआ वायरल, चौंक जाएंगे देख कर!

    इस फिल्म में शाहरुख एक टूरिस्ट गाइड बने हुए हैं, जबकि अनुष्का गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं।

    शाहरुख और अनुष्का इससे पहले 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' में एक साथ नजर आ चुके हैं और उनके बीच की कैमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई हैं।

    यह भी पढ़ें- भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर ये बोलीं हेमा मालिनी

    'द रिंग' के सेट से और भी तस्वीरें वायरल हुई हैं। इनमें से ये भी शामिल हैं। इम्तियाज अली की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। 'द रिंग' अगले साल रिलीज होगी।