भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर ये बोलीं हेमा मालिनी
कई बॉलीवुड सितारों की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। इनमें कई पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने पर विवादों में भी घिर चुके हैं।
नई दिल्ली। उड़ी हमले के बाद भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर तीखी बहस छिड़ गई है। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की भारत छोड़कर चले जाने की धमकी के बाद कई बॉलीवुड सितारों की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। इनमें कई पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने पर विवादों में भी घिर चुके हैं। हालांकि हेमा मालिनी ने कहा है कि वो भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन नहीं करती हैं।
'आइएएनएस' के मुताबिक, हेमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कहना चाहूंगी कि सौ प्रतिशत अपने जवानों के साथ हूं, जो हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं और मर रहे हैं और यहां काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन नहीं करती हूं, जय हिंद।'
यह भी पढ़ें- क्या आपने देखी मम्मी-पापा बने शाहिद और मीरा की ये पहली क्यूट सेल्फी?
वहीं हेमा ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सेना एक बहुत ही अच्छा काम किया है और पूरे देश को उनका सपोर्ट करना चाहिए। साथ ही हेमा ने सवालिया लहजे में यह भी कहा कि क्यों कार्रवाई के सबूत मांगे जा रहे हैं।
हालांकि हेमा ने हाल ही में एक इवेंट में पाकिस्तानी कलाकारों के काम की सराहना की थी, मगर इस बारे में कुछ भी नहीं कहा था कि उन्हें भारत में काम करना चाहिए या नहीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए तो उन्होंने कहा, 'मैं इस विवादित सवाल पर कमेंट नहीं करना चाहती।' हेमा के मुताबिक, बतौर कलाकार वो उनके काम की सराहना करती हैं, मगर उन्हें यहां रहना चाहिए या नहीं, इस पर कमेंट नहीं कर सकतीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।