क्या आपने देखी मम्मी-पापा बने शाहिद और मीरा की ये पहली क्यूट सेल्फी?
शाहिद और मीरा ने अपने नाम के पहले अक्षरों को मिलाकर बेटी का नाम रखा है, जिसके आने के बाद दोनों पिछले महीने काफी व्यस्त रहे और उनका पूरा ध्यान बेटी पर था।
नई दिल्ली (जेएनएन)। पहली बार मम्मी-पापा बने शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की एक बहुत ही प्यारी सेल्फी सामने आई है। कहा जा रहा है बेटी के जन्म के बाद दोनों की यह पहली सेल्फी है, जिसे शाहिद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। मीरा ने 26 अगस्त को बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम मीशा है। शाहिद और मीरा ने अपने नाम के पहले अक्षरों को मिलाकर बेटी का नाम रखा है, जिसके आने के बाद दोनों पिछले महीने काफी व्यस्त रहे और उनका पूरा ध्यान बेटी पर था। मगर अब लगता है धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं। तभी तो शाहिद सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आए हैं और उन्होंने मीरा के साथ यह प्यारी सेल्फी पोस्ट की है। इसके साथ शाहिद ने लिखा है, ''Chill vibes''
यह भी पढ़ें- अब ये होगी सैफ की बेटी की पहली फिल्म और हीरो का नाम जान चौंक जाएंगे!
वहीं शाहिद की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'उड़ता पंजाब' हिट रही थी और सभी ने उनके अभिनय की काफी तारीफ की थी। पिछली कुछ फ्लॉप फिल्मों को देखते हुए उन्हें एक हिट की जरूरत थी, जो मिल गई। इसके बाद अब उनकी अगली फिल्म 'रंगून' आने वाली है, जिसे विशाल भारद्वाज बना रहे हैं और इसमें शाहिद के साथ सैफ अली खान व कंगना रनोट भी अहम भूमिकाओं में होंगे। वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में भी शाहिद के होने की चर्चा है। वैसे इस सेल्फी से पहले भी शाहिद ने एक तस्वीर से शेयर की है, ऐसा लग रहा है जैसे कहीं दोनों बीच किनारे छुट्टियां मना रहे हैं। इसमें सिर्फ पैर नजर आ रहा है और बाकि खूबसूरत नजारा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।