शाह रूख खान की इस फिल्म के लिए करना होगा ढाई साल इंतजार!
फिल्म काफी वक्त से खबरों में है, लेकिन अब रिलीज डेट फिक्स होने से ये पक्का हो गया है, कि देर-सबेर सही फिल्म आएगी जरूर।
मुंबई। अगर आप आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही शाह रूख खान की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, तो कुछ आराम कर लीजिए, क्योंकि ये फिल्म दो साल बाद सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
शाह रूख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मुताबिक फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी। कंपनी ने इसका ऐलान ट्वीटर पर किया है, लेकिन उत्सुकता बरकरार रखने के लिए फिल्म का टाइटल छिपा लिया है। हालांकि इसमें ये जरूर कहा गया है, कि टाइटल का ऐलान जल्द किया जाएगा। शाह रूख ने इस फिल्म को बेहद खास बताते हुए इसके टाइटल को काफी मीठा बताया है।
इसे भी पढ़ें: अब ऐ दिल है मुश्किल के बारे में क्या बोल गए राम गोपाल वर्मा
शाह रूख के इस ट्वीट के जवाब में आनंद एल राय ने फिल्म के टाइटल को और ज्यादा मीठा बताया है। उन्होंने लिखा है- ''अजी ऐसा वैसा मीठा... बहुत-बहुत मीठा टाइटल।''This one is most special to all of us. And the title is too sweet. Wait for it.
https://t.co/MTRAVuUGFy— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 30, 2016
इसे भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय क्यों ना करें रणबीर कपूर से रोमांस, हालात ही कुछ ऐसे हैं!
आनंद एल राय की इस फिल्म में शाह रूख खान बौने का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म काफी वक्त से खबरों में है, लेकिन अब रिलीज डेट फिक्स होने से ये पक्का हो गया है, कि देर-सबेर सही फिल्म आएगी जरूर। शाह रूख इस वक्त 'रईस' की शूटिंग में बिजी हैं, जो अगले साल रिलीज हो रही है।Aji aisa waisa meetha ...Bahut Bahut meetha title 😊😊😊 https://t.co/jsJuIxtB7T
— AANAND L RAI (@aanandlrai) August 30, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।