Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सबसे महंगे एक्‍टर्स में शाहरुख-अक्षय, जानिए टॉप पर है कौन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 12:09 PM (IST)

    सबसे महंगी एक्‍ट्रेसेस के बाद अब फोर्ब्‍स मैगजीन ने दुनिया के सबसे महंगे एक्‍टर्स की लिस्‍ट जारी की है, जिसमें बॉलीवुड से ये सितारे शामिल हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन द्वारा जारी की गई दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था। अब सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाले दुनिया के एक्टर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार का नाम शुमार है। जबकि सबसे टॉप पर रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन का कब्जा है। प्रियंका चोपड़ा अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में इसी हॉलीवुड स्टार के साथ नजर आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के साथ रिश्ते पर 'गर्लफ्रेंड' यूलिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम हैं...

    'पीटीआई' के मुताबिक, इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाले दुनिया के 20 एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख 33 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ आठवें पोजिशन पर हैं, हालांकि उनके साथ इस स्थान पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी हैं। जबकि अक्षय 31.5 मिलियन डॉलर की कमाई की बदौलत रॉबर्ट पिट के साथ 10वें पोजिशन पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

    तस्वीरें: 'बिदाई' सीरियल की सांवली रागिनी को अब देख चौंक जाएंगे आप

    वहीं ईद के मौके पर 'सुल्तान' बनकर धूम मचाने वाले सलमान इस लिस्ट में 28.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 14वें स्थान पर हैं, जबकि लियोनार्डो डिकैप्रियो उनसे एक पायदान नीचे हैं। वो 27 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 15वें स्थान पर हैं, जबकि अमिताभ की बात करें तो वो 20 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 18वें पोजिशन पर जगह बना पाए हैं।

    See Pics: सिद्धार्थ और कैटरीना ने 'झलक दिखला जा' के सेट पर मचाया धमाल