Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्‍वीरें: 'बिदाई' सीरियल की सांवली रागिनी को अब देख चौंक जाएंगे आप

    2007 से 2010 चले पारुल के इस सीरियल में दो बहनों की कहानी दिखाई गई थी, जिनमें एक गोरी और दूसरी सांवली थी जिसका नाम था रागिनी।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 25 Aug 2016 05:44 PM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। पहले भी कई टीवी एक्ट्रेसेस ने मेकओवर कराया है, मगर आपको ऐसा मेकओवर किसी का देखने को नहीं मिला होगा। स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'बिदाई' की सांवली-सलोनी रागिनी को तो आप नहीं भूले होंगे, मगर नौ साल बाद अब अगर वो आपके सामने आ जाएं तो पहचानना मुश्किल हो जाएगा। जी हां, यहां जिसके मेकओवर की बात कर रहे हैं, वो रागिनी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस पारुल चौहान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की वर्दी छोड़ 'दीया और बाती' की एक्ट्रेस बिकनी में आईं नजर, देखें

    2007 से 2010 चले पारुल के इस सीरियल में दो बहनों की कहानी दिखाई गई थी, जिनमें एक गोरी और दूसरी सांवली थी जिसका नाम था रागिनी। मगर अब तो रागिनी मतलब पारुल का लुक एकदम बदल गया है। उन्हें देखकर आप भी जरूर हैरान रह जाएंगे। सांवली दिखने वालीं रागिनी अचानक से गोरी हो गई हैं।

    ये क्या...कलर्स पर लौट आए कपिल और शुरू हो गया 'कॉमेडी नाइट्स'!

    वैसे तो 'बिदाई' के बाद पारुल कई और सीरियलों में नजर आईं, मगर जिसने हाल ही में सभी का ध्यान आकर्षित किया है, वो है उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं लेटेस्ट तस्वीरें।

    यूपी की रहने वालींं पारुल का कहना है, 'मैं बचपन से सांवली हूं, लेकिन मेरे पैरेंट्स ने कभी मुझे ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं सांवली हूं। मुझे सफलता नहीं मिलेगी या मैं कमजोर पड़ूंगी। मुझे गर्व है कि छोटी जगह से आने वाली मेरी जैसी डस्की लड़की ने टीवी में जगह बनाई।'