Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के साथ रिश्‍ते पर 'गर्लफ्रेंड' यूलिया ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- हम हैं...

    हाल ही में यह खुलासा हुआ था कि रोमानिया में यूलिया को सलमान की मिसेज कहकर पुकारा जाने लगा है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 26 Aug 2016 10:52 AM (IST)

    मुंबई (जेएनएन)। पिछले साल जब से सलमान खान हिट एंड रन केस में बरी करार दिए गए और जिस तरह से उनकी जिंदगी व परिवार में रोमानियन मॉडल यूलिया वंतूर ने मजबूती से जगह बनाई, तब से उनकी शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं। अब तो बस यही लग रहा है कि इस साल सलमान घोड़ी चढ़ ही जाएंगे। मां की नाजुक तबीयत को देखते हुए वो खुद भी यह स्वीकार कर चुके हैं कि शादी कर लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें: 'बिदाई' सीरियल की सांवली रागिनी को अब देख चौंक जाएंगे आप

    हालांकि यूलिया के साथ उनकी शादी को लेकर तमाम तरह की अटकलों के बीच एक बात अब भी क्लियर नहीं हो पाई है कि उनके बीच वाकई में दोस्ती से बढ़कर भी कुछ है या नहीं। जबकि हाल ही में यह तक खुलासा हुआ था कि रोमानिया में यूलिया को सलमान की मिसेज कहकर पुकारा जाने लगा है। सलमान ने अब तक खुलकर यूलिया के साथ अपने रिश्ते पर कुछ भी नहीं कहा है, मगर संभवत: पहली बार यूलिया ने एक इंटरव्यू में सलमान के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।

    पुलिस की वर्दी छोड़ 'दीया और बाती' की एक्ट्रेस बिकनी में आईं नजर, देखें

    जब यूलिया से पूछा गया कि क्या सलमान के साथ उनके रोमांटिक रिलेशनशिप हैं तो उन्होंने कथित तौर पर कहा, 'नहीं, हम दोस्त हैं। दोस्त मतलब दोस्त, प्यार नहीं।' वहीं आगे कहा, 'सबकुछ तय समय पर होता है, ना उससे पहले ना उसके बाद। इसके अलावा जो कुछ भी है या कहा जा रहा है वो अटकलें हैं।' अब यूलिया की इन बातों का क्या मतलब निकाले, कुल मिलाकर यही कह सकते हैं कि दोनों के रिश्ते को लेकर अब भी वही उहा-पोह वाली स्थिति है।

    देखिए, बॉलीवुड के सबसे महंगे डिवोर्स, रकम सुन हिल जाएंगे