Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    करीना कपूर पर शबाना आजमी के तीखे बोल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2016 09:27 PM (IST)

    अभिनेत्री शबाना आजमी किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। 'वुमन ऑफ वर्थ' कैंपेन के लॉन्च के मौके पर भी उन्होंने कई मुद्दों ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। अभिनेत्री शबाना आजमी किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। 'वुमन ऑफ वर्थ' कैंपेन के लॉन्च के मौके पर भी उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी तार्किक बातें रखीं। इनमें से एक मुद्दा आइटम नंबर्स पर केंद्रित था। इस दौरान ही उन्होंने करीना कपूर के हिट आइटम नंबर 'फेविकोल से' पर भी गहरी चिंता जताई और इसकी कड़ी आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय-सैफ के बेटों की तस्वीर वायरल, क्या ये हैं बॉलीवुड के नए 'खिलाड़ी-अनाड़ी'?

    शबाना आजमी ने कहा, 'मैं आइटम नंबर्स के खिलाफ हूं। वो इसलिए, क्योंकि मेरे ख्याल से अगर कोई टॉप मोस्ट हीरोइन यह गा रही है कि 'मैं तंदूरी मुर्गी हूं यार, गटका ले संइया एल्कोहल से' तो यह कोई हंसने की बात नहीं है। यह एक गंभीर मुद्दा है। एक व्यक्ति गाना लिखता है, कुछ लोग इसे बनाते हैं। मगर करोड़ों लोग इसे देखते हैं। वो ये भी देखते हैं कि छह साल तक के उनके बच्चे भी इसे गा रहे हैं और इस पर डांस कर रहे हैं। ऐसे में क्या आपकीे जिम्मेदारी नहीं बनती? यह कोई मजाक नहीं है।'

    बहू ऐश्वर्या के साथ अमिताभ बच्चन की होने वाली है बड़ी टक्कर!

    आपको बता दें कि 'दबंग 2' में करीना कपूर का आइटम नंबर 'फेविकोल से' 'दबंग' के आइटम नंबर 'मुन्नी बदनाम हुई' की तरह ही खूब हिट हुआ था, यह मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया था। खैर, शबाना हाल ही में आई फिल्म 'नीरजा' में अपने दमदार अभिनय को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सोनम कपूर ने 23 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट का किरदार निभाया है, जिन्होंने विमान अपहरण की घटना में यात्रियों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी।