अक्षय-सैफ के बेटों की तस्वीर वायरल, क्या ये हैं बॉलीवुड के नए 'खिलाड़ी-अनाड़ी'?
इन दिनों सोशल मीडिया पर कई स्टार किड्स खूब छाए हैं। इनमें अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी शामिल हैं। ...और पढ़ें
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर कई स्टार किड्स खूब छाए हैं। इनमें अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी शामिल हैं, जो अपनी एक तस्वीर को लेकर बॉलीवुड के नए खिलाड़ी-अनाड़ी पुकारे जाने लगे हैं। दरअसल, इस तस्वीर में दोनों का पोज देखकर आपको भी 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के अक्षय-सैफ याद आ जाएंगे।

शादी के बाद इन एक्ट्रेस की भाभी बन जाएंगी कपिल की ऑन-स्क्रीन वाइफ सुमोना
वैसे तो अभी इन यंग किड्स के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, मगर आरव और इब्राहिम के बीच की बॉन्डिंग देखकर यह जरूर कहा जा सकता है कि भविष्य में बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी हिट साबित हो सकती है। 90 के दशक में दोनों के पिता यानि अक्षय और सैफ ने मिलकर 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'ये दिल्लगी' और 'आरजू' जैसी हिट फिल्में दी थीं और दोनों के बीच की कैमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। यहां तक कि अक्षय और सैफ को 90 का अमिताभ-शशि पुकारा जाने लगा था।

सलमान खान के आते ही वेडिंग पार्टी से निकल लिए रणबीर कपूर!
कैजुअल ड्रेस में नजर आ रहे अक्षय और सैफ के बेटों के बीच का कंफर्ट लेवल देखकर साफ है कि उनमें भी काफी अच्छी बॉन्डिंग बन गई है। वहीं उनकी बॉडी लैंग्वेज इस ओर इशारा कर रही है कि आगे चलकर दोनों बड़े पर्दे पर मैजिकल जोड़ी साबित हो सकते हैं। वैसे, इन दोनों के साथ-साथ शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो गए हैं और जल्द उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने की भी खबरें सामने आ चुकी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।