Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शबाना आजमी ने शेयर किया चौंकाने वाला लुक, क्‍या आपने देखा?

    'नीरजा' के बाद शबाना आजमी ने अपनी अगली फिल्‍म से एक तस्‍वीर साझा की है, जिसमें उनका लुक चौंकाने वाला है। आप खुद ही देख लीजिए।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 29 May 2016 12:41 PM (IST)

    मुंबई, पीटीआई। फिल्म इंडस्ट्री की संजीदा अभिनेत्रियों में शबाना आजमी को शुमार किया जाता है। फिल्म चाहे कमर्शियल हो या आर्ट, वो अपने किरदार में जान फूंकने की हर संभव कोशिश करती हैं और उसमें कामयाब भी होती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर की मां का किरदार निभाया था। अब भले ही यह किरदार छोटा था, मगर इतना असरदार था कि दर्शकों के जेहन से कभी नहीं उतर पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल बाद आमिर और काजोल को लेकर 'फना' डायरेक्टर ने खोला ये राज

    अब शबाना आजमी की अगली फिल्म आ रही है 'ईदगाह', जिसकी कहानी लगभग सभी ने बचपन में पढ़ी होगी। जी हां, बात कर रहे हैं मुंशी प्रेमचंद की लघुकथा 'ईदगाह' की, इस पर ही यह फिल्म आधारित है और टाइटल भी वही है। 65 वर्षीय शबाना ने 'ईदगाह' से अपने लुक की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है और प्रशंसकोंं से इस लुक पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने की अपील की है।

    ऐसा क्या हुआ कि सोफिया अब कभी नहीं बनाएंगी शारीरिक संबंध

    इस तस्वीर में शबाना आजमी का सिर्फ चेहरा दिख रहा है और उन्होंने अपने सिर पर हिजाब पहन रखा है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'ट्विटर इस्तेमाल करने वाले लोग कृपया मेरी नई फिल्म के इस लुक पर प्रतिक्रिया दें।' इस पर ऋषि कपूर, सुनिधि चौहान, रोहित रॉय जैसी फिल्म जगत की हस्तियों और प्रशंसकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक पीयूष पंजवानी हैं।

    पाकिस्तान में ऐश्वर्या की फिल्म 'सरबजीत' का हुआ इतना बुरा हाल