Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान में ऐश्‍वर्या की फिल्‍म 'सरबजीत' का हुअा इतना बुरा हाल

    ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की रिलीज फिल्‍म 'सरबजीत' का पाकिस्‍तान में ऐसा हाल देखने को मिला है कि आपको यकीन नहीं होगा। 'सरबजीत' की भूमिका में रणदीप हुडा हैं।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 27 May 2016 07:17 PM (IST)

    कराची, पीटीआर्इ। पाकिस्तान में ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'सरबजीत' को कोई वितरक नहीं मिल पाया है। इसकी वजह फिल्म का पाकिस्तान विरोधी होना समझा जा रहा है। इसके अलावा फिल्म के विषय को ऐसा नहीं माना जा रहा है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर कमाई हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा क्या हुआ कि सोफिया हयात अब कभी नहीं बनाएंगी शारीरिक संबंध

    पाकिस्तान के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर (सीबीएफसी) के अध्यक्ष मोबाशिर हसन ने कहा कि अभी तक देश की किसी भी बड़ी वितरक कंपनी ने फिल्म के लिए संपर्क नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की व्यवस्था में वितरक कंपनी भारतीय फिल्म को आयात करने, रिलीज करने के लिए पहले सूचना मंत्रालय से संपर्क करती है। इसके बाद सेंसर बोर्ड को फिल्म की विषय वस्तु की समीक्षा करने को कहा जाता है।

    आखिरकार एक्स-गर्लफ्रेंड बिपाशा की शादी पर बोले जॉन अब्राहम

    मोबाशिर के मुताबिक, सीबीएफसी से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने और सूचना मंत्रालय की प्रतिक्रिया के बाद वाणिज्य मंत्रालय से फिल्म को आयात करने की मंजूरी देने या नहीं देने को कहा जाता है। वहीं जहां तक 'सरबजीत' की बात है, पाकिस्तान में इसे प्रदर्शित करने की अभी तक मंजूरी नहीं मांगी गई है।

    फरदीन खान ने मजाक उड़ाने वालों को दिया यह करारा जवाब

    आपको बता दें कि भारत में भी 'सरबजीत' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल मचाने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई है। वहीं समीक्षकों ने इस फिल्म को कमजोर भी बताया है। रणदीप हुडा ने पाक जेल में दम तोड़ने वाले भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की भूमिका निभाई है, जब ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन दलबीर कौर बनी हैं। ओमंग कुमार निर्देशित 'सरबजीत' में रिचा चड्ढा भी अहम भूमिका में हैं।