Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरदीन खान ने मजाक उड़ाने वालों को दिया यह करारा जवाब

    पिछले कुछ सालों में फरदीन खान इतने बदल गए हैं कि लोग सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाने लगे हैं। ऐसे लोगों को अब उन्‍होंने करारा जवाब दिया है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 27 May 2016 05:21 PM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फिल्मों से दूर होने के बावजूद पांच-छह सालों में किसी भी अभिनेता का ऐसा हाल नहीं हुआ होगा, जैसा फरदीन खान का देखने को मिला है। उन्हें आखिरी बार 2010 में आई फिल्म 'दुल्हा मिल गया' में देखा गया था। मगर छह सालों बाद हाल ही में जब वो मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया। इतने सालों में वो इतने मोटे हो गए हैं कि लोग सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाने लगे हैं। मगर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल बाद आमिर और काजोल को लेकर 'फना' डायरेक्टर ने खोला ये राज

    फरदीन ने एफबी पर किया पोस्ट
    कहा- खुद पर नहीं हूं शर्मिंदा

    फरदीन ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वो अपने लुक को लेकर ना तो शर्मिंदा हैं और ना ही उदास व हताश हैं। साथ ही जोर देते हुए कहा कि वो अपनी जिंदगी के सबसा खुशनुमा हिस्सा जी रहे हैं। वहीं कहा, 'मैं खुश हूं कि आप सभी का वीकेंड एंटरटेंमेंट बन गया हूं। अब अगर आपका दिल भर गया हो तो थोड़ा समय निकालकर अपनी तरफ भी देख लें। अगर किसी का इस तरह मजाक उड़ाने से आपको अच्छा महसूस होता है तो आपको गंभीरता से अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।'

    'नागिन' के अलविदा कहने का आ गया वक्त, आएगा दूसरा सीजन!

    मजाक उड़ाने वालों को बताया कायर

    सपोर्ट के लिए फैंस को कहा थैंक्स

    फरदीन ने मजाक उड़ाने वालों को कायर बताते हुए सवाल किया, 'क्या ऐसे लोग सोशल मीडिया पर ऐसी बातें ना करके किसी के सामने जाकर यह बातें कर सकते हैं? मुझे यकीन है कि 99% लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे।' अब फरदीन को उम्मीद है कि अगली बार ऐसा करने से पहले लोग जरूर सोचेंगे। पोस्ट के अंत में फरदीन ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके प्यार व समर्थन के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। आपको बता दें कि फरदीन ने अपने बचपन की दोस्त नताशा माधवानी से शादी की है और एक बेटी के पिता भी हैं।

    फरदीन खान का पूरा पोस्ट करने के लिए यहां करें क्लिक

    सलमान खान और संजय दत्त के बीच इस महिला के कारण हुई लड़ाई