Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपाशा की शादी पर जॉन पहले भड़के और अब बोले भी तो सिर्फ ये

    करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा बसुु की शादी से पहले सवाल पूछे जाने पर जॉन अब्राहम भड़क गए थे, मगर अब शादी होने के बाद उन्‍होंने अपनी जुबान खोली है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 27 May 2016 07:20 PM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कहते हैं रिश्ता खत्म हो जाता है, पर प्यार नहीं। मगर जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु को लेकर मामला बिल्कुल उलट है। दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रहे। लोग उनके प्यार की मिसाल देने लगे थे, मगर अचानक ब्रेकअप हो गया और सालों का रिश्ता टूट गया। हालांकि यह उनका अतीत है, मगर जिंदगी में आगे बढ़ने के बावजूद भी दोनों के बीच दूरियां बरकरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से पहले पूछने पर भड़क गए थे जॉन

    अब तो जॉन की तरह बिपाशा की भी शादी हो गई है। हाल ही में उन्होंने करण सिंह ग्रोवर के साथ सात फेरे लिए और रिसेप्शन में कई जानेमाने बॉलीवुड सितारों को बुलाया। मगर गेस्ट लिस्ट में जॉन का नाम नहीं था। शादी से पहले जब जॉन से बिपाशा को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया था। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि वो बिपाशा और करण की शादी पर क्या कहना चाहेंगे, इस पर जॉन ने कुछ कहा तो नहीं। मगर सवाल को नजरअंदाज करते हुए रिपोर्टर के माइक पर हाथ मारते हुए पीछे कर दिया और वहां से चल दिए। जॉन की इस हरकत में उनका गुस्सा साफ नजर आया।

    अब शादी के बाद बोला भी तो सिर्फ ये

    खैर, अब जाकर जॉन ने बिपाशा की शादी पर कुछ बोला है, मगर उसे जानकर आप भी यही कहेंगे कि बोला भी तो सिर्फ यही बोला। 'मुंबई मिरर' से बातचीत में जब जॉन से बिपाशा की शादी पर सवाल किया गया तो उन्होंनेे सिर्फ यही कहा, 'I wish her all the best।' देखते हैं बिपाशा इसका जवाब देती भी हैं या नहीं। वैसे आपको बता दें कि बिपाशा का डिनो मोरिया से भी रिश्ता रहा था, मगर वो शादी में शामिल हुए थे।