Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flashback: वो 5 दुर्लभ तस्वीरें, जिनमें एक साथ थिरक रहे हैं शाह रुख़ और सलमान

    ओम शांति ओम के गाने में शाह रुख़ और सलमान ने टाइटल सांग पर जमकर डांस किया था। करन अर्जुन फिल्म के गाने भांगड़ा पाले पर भी दोनों ख़ूब नाचे थे।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sat, 08 Jul 2017 10:44 AM (IST)
    Flashback: वो 5 दुर्लभ तस्वीरें, जिनमें एक साथ थिरक रहे हैं शाह रुख़ और सलमान

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान ख़ान और शाह रुख़ खान एक बार फिर से आनंद एल राय की फ़िल्म में एक डांस नंबर करते नज़र आयेंगे। इस गाने की तीन दिनों की शूटिंग पूरी हुई है। दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है, जब दोनों खांस 'ट्यूबलाइट' के बाद फिर एक फ्रेम में दिखेंगे। ख़बर है कि आनंद एल राय की फ़िल्म में दोनों देसी अंदाज़ में नज़र आने वाले हैं। ऐसे में पेश हैं कुछ तस्वीरें, जिनमें दोनों ख़ान reel और real life में साथ थिरकते दिख रहे हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 . सलमान-शाह रुख़ का वर्ल्ड टूर

    ये भी पढ़ें: अक्षय और सलमान देखते रह गये, शाह रुख़ ले उड़े उनकी गर्लफ्रेंड्स

    सलमान ख़ान ने इस तस्वीर के बारे में अभी हाल में यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि यह तस्वीर उनके एक वर्ल्ड टूर के दौरान ली गई थी। शाह रुख़ ने भी इस बात पर मुहर लगाई। हालांकि गाना कौन सा था, वह दोनों को याद नहीं, लेकिन सलमान को लगता है कि शायद यह 'करन अर्जुन' फ़िल्म का ही कोई गाना था।

    2. अवॉर्ड शो में मस्ती

    ये भी पढ़ें: इन एक्टर-डायरेक्टर्स का हो रहा है रीयूनियन, होगा जमकर एंटरटेनमेंट

    सलमान और शाह रुख़ की यह तस्वीर उस वक़्त ली गई थी, जब एक फ़िल्म अवॉर्ड शो में शाह रुख़ परफॉर्म कर रहे थे और सलमान ने आकर उनके साथ ताल से ताल मिलाई थी।

    3. बिग बॉस में मिलन

    ये भी पढ़ें: अजय शाह रुख़, सलमान आज दिखते हैं डैशिंग, पहले लगते थे ऐसे

    शाह रुख़ और सलमान के रिश्ते में आयी दरार के बाद जब दोनों एक हुए तो, पहली बार बिग बॉस सीज़न 10 के दौरान साथ नज़र आये थे।

    4. अर्पिता की शादी में छैयां-छैयां

    ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये एक्टर्स भले रहते हों दूर-दूर, पर घर हैं पास-पास

    सलमान और शाह रुख़ खान ने अर्पिता की शादी में भी छैयां-छैयां पर जमकर डांस किया था। यह तस्वीर उस वक़्त ली गई थी।

    5. ओम शांति ओम और करन अर्जुन

    ये भी पढ़ें: सलमान और शाह रुख़ के गाने में एक और ट्विस्ट, ये हैं सरप्राइज़

    'ओम शांति ओम' के गाने में शाह रुख़ और सलमान ने टाइटल सांग पर जमकर डांस किया था। 'करन अर्जुन' फिल्म के गाने भांगड़ा पाले पर भी दोनों ख़ूब नाचे थे।