Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान ख़ान, शाह रुख़, अक्षय कुमार आज हो गए हैं डैशिंग और हैंडसम, तस्वीरों में जानिये पहले कैसे दिखते थे

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jul 2017 08:38 AM (IST)

    सलमान ख़ान में भी इन सालों में कमाल के बदलाव आये हैं। 'मैंने प्यार किया' का वह प्रेम आज बॉलीवुड का सुल्तान बन गया है।

    सलमान ख़ान, शाह रुख़, अक्षय कुमार आज हो गए हैं डैशिंग और हैंडसम, तस्वीरों में जानिये पहले कैसे दिखते थे

    मुंबई। समय के साथ बहुत कुछ बदल जाता है, चाहे वो हालत हो या इंसान! ऐसे तमाम एक्टर्स हैं जिनका लुक बीते सालों में काफी बदला है। इस कड़ी में आज हम देखेंगे बॉलीवुड के उन चुनिंदा स्टार्स को और जानेंगे कि शुरुआत में वो कैसे दिखते थे और आज अब वो कैसे दिखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले बात अजय देवगन की। अजय पहले काफी सीधे-साधे से नज़र आते थे। लेकिन, अब उनकी पर्सनैलिटी काफी डैशिंग और प्रभावशाली लगती है। ज़्यादातर लोग यही मानते हैं कि काजोल से शादी करने के बाद उनमें काफी निखार और सुधार आया है। वाक़ई वह नज़र भी आ रहा है।

    यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित समेत इन 5 अभिनेत्रियों ने बाप और बेटे दोनों के साथ किया रोमांस

    अजय देवगन ही नहीं खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय का लुक भी समय के साथ-साथ बहुत बदल चुका है।

    अगर आप बॉलीवुड एक्टर्स की बात करें तो आप देख सकते हैं कि कामयाबी मिलने के बाद ये पहले से कहीं ज़्यादा स्मार्ट और हैंडसम दिखने लगे हैं। शाह रुख़ ख़ान को ही देख लीजिये।

    आज लाखों लड़कियों के दिलों की धड़कन रणबीर कपूर 'सांवरिया' के वक़्त थोड़े मासूम और थोड़े नादान से दिखते थे। लेकिन, अब रणबीर काफी स्मार्ट और इंटेलिजेंट दिखने लगे हैं! कामयाबी की चमक उनके चेहरे पर साफ़ देखी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: इन स्टारडॉटर्स का आपस में प्यार देखकर आप भी कह उठेंगे- नज़र न लगे

    सलमान ख़ान में भी इन सालों में कमाल के बदलाव आये हैं। 'मैंने प्यार किया' का वह प्रेम आज बॉलीवुड का सुल्तान बन गया है। आप खुद ही देख लीजिये-