Move to Jagran APP

इन सुपरहिट Actor-Directors का हो रहा है Reunion, मिलेगी Entertainment की हैवी डोज़

जग्गा जासूस से अनुराग बसु और रणबीर कपूर की जोड़ी लौट रही है। दोनों मिलकर दर्शकों को बर्फ़ी खिला चुके हैं, जिसकी मिठास को दर्शकों ने भी पसंद किया।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Published: Thu, 06 Jul 2017 05:45 PM (IST)Updated: Fri, 07 Jul 2017 08:41 AM (IST)
इन सुपरहिट Actor-Directors का हो रहा है Reunion, मिलेगी Entertainment की हैवी डोज़

मुंंबई। सिल्वर स्क्रीन पर वैसे तो हीरो-हीरोइन की जोड़ी का इंतज़ार रहता है, मगर कुछ डायरेक्टर्स ऐसे होते हैं, जिनकी किसी ख़ास एक्टर के साथ जोड़ी बन जाती है और उनकी फ़िल्मों का दर्शक इंतज़ार करते हैं। साल के दूसरे हाफ़ में ऐसी ही एक्टर-डायरेक्टर्स की जोड़ियां लौट रही हैं। 

अश्विनी धीर की अतिथि तुम तब जाओगे में परेश रावल ने अकेले ही अजय देवगन और कोंकणा सेन शर्मा की नाक में दम कर दिया था, मगर दूसरे पार्ट गेस्ट इन लंदन में परेश को तन्वी आज़मी ने भी ज्वाइन कर लिया है और ये दोनों मिलकर कार्तिक आर्यन और कृति खरबंदा को तंग करने वाले हैं। अश्विनी के साथ परेश ने पिछली फ़िल्म में तो कमाल कर दिया था। देखते हैं इस बार क्या गुल खिलाते हैं।

यह भी पढ़ें: ट्यूबलाइट फ़्यूज़ हुई तो क्या हुआ, टाइगर ज़िंदा है, मोस्ट एंटिसिपेटेड फ़िल्में

जग्गा जासूस से अनुराग बसु और रणबीर कपूर की जोड़ी लौट रही है। दोनों मिलकर दर्शकों को बर्फ़ी खिला चुके हैं, जिसकी मिठास को दर्शकों ने भी पसंद किया। उसी मिठास की वजह से जग्गा जासूस से भी उम्मीदें बढ़ गयी हैं। 

झकास एक्टर अनिल कपूर और डायरेक्टर अनीस बज़्मी साथ मिलकर बोल रहे हैं मुबारकां। इससे पहले दोनों वेल्कम और वेल्कम बैक कर चुके हैं। पुरानी दोनों फ़िल्मों में मजनू भाई बने अनिल इस बार सिख अवतार में हैं।

यह भी पढ़ें: शाह रुख़ ने सलमान को दी कार, जानिए सेलेब्स के महंगे तोहफ़े

टाइगर को बॉली'वुड्स' में लाने का क्रेडिट साबिर ख़ान को जाता है। इसके बाद उन्हें बाग़ी भी बना दिया। अब साबिर, टाइगर को मुन्ना माइकल बनाकर नचा रहे हैं। साबिर और टाइगर की जुगलबंदी पर दर्शक झूमते हैं या नहीं, ये रिलीज़ के बाद पता चलेगा।

मधुर भंडारकर ऐसे डायरेक्टर हैं, जिन्होंने नील नितिन मुकेश को जेल पहुंचाया था और अब वो नील को इमरजेंसी के पीरियड में ले गये हैं। इंदु सरकार से नील और मधुर रीयूनाइट हो रहे हैं। इस जोड़ी पर भी दर्शकों की नज़रें जमी हैं। 

यह भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड के निशाने पर आयीं ये फ़िल्में, अब एसआरके की फ़िल्म पर निगाह टेढ़ी

 

अजय देवगन और डायरेक्टर लूथिरया का मिलन फिर हो रहा है। अजय देवगन को कच्चे धागे से बांधने के बाद मिलन ने उन्हें वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई का सुल्तान बनाया और अब बादशाहो। मिलन और अजय की जोड़ी के चलते ये फ़िल्म भी काबिले-इंतज़ार बन गयी है।

अजय अपने दोस्त और 100 करोड़िया डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ भी रीयूनाइट हो रहे हैं। बीच में रोहित अजय को छोड़कर शाह रुख़ ख़ान के पास चले गये थे, पर गोलमाल सीरीज़ की चौथी फ़िल्म गोलमाल अगेन के साथ अजय-रोहित का दोस्ताना फिर रंग दिखाने वाला है। 

यह भी पढ़ें: मॉम से सजल अली की बॉलीवुड पारी शुरू, पहले भी आती रही हैं पाक ब्यूटीज़

वरुण धवन ने डैड डेविड धवन के साथ एक ही फ़िल्म की है, मैं तेरा हीरो। अब डेविड के साथ उनकी दूसरी फ़िल्म जुड़वा 2 आ रही है, जिसमें वरुण डबल रोल में हैं। जुड़वा का रीमेक और डेविड के डायरेक्शन की वजह से जुड़वा 2 पर दर्शकों की वज़र है।

डायरेक्टर उमेश शुक्ला और ऋषि कपूर 102 नॉट आउट के साथ लौट रहे हैं। ऋषि, उमेश की पिछली फ़िल्म ऑल इज़ वेल की लीड कास्ट का हिस्सा थे और अभिषेक बच्चन के पापा बने थे। अबकी बार वो अमिताभ बच्चन के बेटे बने हैं। 

यह भी पढ़ें: सलमान, अक्षय आज हो गये हैं डैशिंग, पहले दिखते थे ऐसे

सबसे अहम रीयूनियन है सलमान ख़ान और अली अब्बास ज़फ़र का। सलमान को सुल्तान जैसी कामयाब फ़िल्म देने के बाद अब्बास उन्हें टाइगर ज़िदा है में डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फ़िल्म में सलमान कटरीना के साथ भी रीयूनाइट हो रहे हैं। दर्शकों का इंतज़ार और धड़कनें, दोनों बढ़े हुए हैं। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.