Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स में पुरस्कृत 'मसान' का दूसरा ट्रेलर जारी, देखें वीडियो

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2015 09:46 AM (IST)

    इस साल कान्स में अवॉर्ड जीत चुकी नीरज घेवन की फिल्म 'मसान' का दूसरा ट्रेलर जारी हो गया है। बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में रिचा चड्ढा, संजय मिश्रा, विकी कौशल और श्वेता त्रिपाठी मुख्य किरदारों में हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने दो अवॉर्ड्स अपने

    मुंबई। इस साल कान्स में अवॉर्ड जीत चुकी नीरज घेवन की फिल्म 'मसान' का दूसरा ट्रेलर जारी हो गया है। बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में रिचा चड्ढा, संजय मिश्रा, विकी कौशल और श्वेता त्रिपाठी मुख्य किरदारों में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार्ली चैपलिन बनने को बेताब हैं विद्या बालन

    कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए। फिल्म को एफआइपीआरइएससीआइ अवॉर्ड फॉर यूएन सर्टेन रिगार्ड और नीरज घेवन को प्रॉमिसिंग न्यू कमर का दर्जा दिया गया।

    फिल्म का दूसरा ट्रेलर तीन लोगों के आसपास घूमता है। ट्रेलर में दो कहानियां एक साथ चलती दिख रही हैं। एक निम्म जाति का लड़का एक अलग जाति की लड़की से प्यार करता है, एक लड़की जो किसी के साथ यौन संबंध बनाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गई है और तीसरा उस लड़की का पिता जो अपने घर की इज्जत बचाने की जद्दोजहद में है।

    एक छोटे से शहर में चल रही भागदौड़ के बीच इन तीन लोगों की कहानी को ट्रेलर में बखूबी पेश किया गया है।

    'मसान' 24 जुलाई को भारत में रिलीज हो रही है। उससे पहले दिल्ली में 1 जुलाई से शुरू होने जा रहे जागरण फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग डे पर भी इसकी स्क्रीनिंग की जाएगी।

    'पीकू' के ईयरिंग्स को हथियाना चाहती हैं दीपिका