चल गया पता, कब रिलीज हो रही दीपिका, रणवीर और शाहिद की 'पद्मावती'
अब तक चर्चा थी कि भंसाली को 'पद्मावती' को अगले साल क्रिसमस पर रिलीज करने वाले हैं, मगर ऐसा होता तो उन्हें बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर जिंदा है' का सामना करना पड़ता जो 'एक था टाइगर' का सीक्वल है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। 'बाजीराव मस्तानी' की शानदार सफलता के बाद संजय लीला भंसाली एक और ऐतिहासिक फिल्म लेकर आ रहे हैं 'पद्मावती', जिसमें एक बार फिर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पर्दे पर साथ नजर आएंगे मगर रोमांस करते नहीं। रणवीर की जगह शाहिद कपूर को दीपिका से इश्क फरमाने का मौका मिलेगा, क्योंकि इस फिल्म में वो पद्मावती की मुख्य भूमिका और शाहिद उनके पति राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। जबकि रणवीर, अलाउद्दीन खिलजी बने हैं।
अब इस फिल्म को लेकर लेटस्ट खबर ये है कि इसकी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। जी हां, खबर है कि 'पद्मावती' अगले साल 17 नवंबर को रिलीज होगी। यह लगभग वही समय है जब तीन साल पहले भंसाली की फिल्म 'राम लीला' रिलीज की गई थी। इसमें भी रणवीर और दीपिका ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें- Video : 24 घंटे के भीतर एक करोड़ लोगों ने देख लिया 'बेफिक्रे' का ट्रेलर
वैसे अब तक चर्चा थी कि भंसाली को 'पद्मावती' को अगले साल क्रिसमस पर रिलीज करने वाले हैं, मगर ऐसा होता तो उन्हें बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर जिंदा है' का सामना करना पड़ता जो 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। इसीलिए मेकर्स ने 'पद्मावती' की रिलीज डेट को बदलने का फैसला कर लिया। अब यह फिल्म बहुत पहले रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।