Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंसाली 'मॉर्डन पद्मावती' पर बना रहे फिल्‍म, अगले साल होगी रिलीज

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 11:37 AM (IST)

    निर्देशक संजय लीला भंसाली इन दिनों अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं। खबरेंं हैं कि उनकी ये फिल्म रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित होगी, जोकि अगले साल रिलीज होगी।

    नई दिल्ली। फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की बेहतरीन सफलता के बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं। खबर है की भंसाली की ये फिल्म रानी पद्मावती की जिंदगी पर आधारित होगी। यह फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदर्स डे स्पेशल: इन सितारों ने कुछ इस अंदाज में अपनी मां को किया विश

    'बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, भंसाली के लिए ये प्रोजेक्ट बेहद खास है। दरअसल, ये कहानीकार अल्बर्ट रोशैल के 1923 में आए ओपेरा पर बेस्ड है। रानी पद्मावती प्रेरणादायक स्त्री हैं, जोकि 16वीं सदी की चित्तौड़ की महारानी थीं और उनके पति महाराजा रतन सेन थे। पद्मावती के सौंदर्य की तारीफ सुनकर तत्कालीन सुल्तान अलाउद्दीन खिजली उन्हें पाने के लिए चित्तौड़ पर आक्रमण करते है, लेकिन पद्मावती के जल कर मर जाने के कारण वो उन्हें हासिल नहीं कर पाते।

    वरुण ने इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को कहा 'ना'

    फिल्म में लीड रोल के लिए किसी अभिनेत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन खबरें आ रही थीं कि रानी पद्मावती का किरदार करीना कपूर निभा सकती हैं। हालांकि भंसाली ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। कुछ दिनों पहले भंसाली ने इस फिल्म को लेकर कहा था,'पद्मावती का प्रोजेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है। मुझे इसकी कहानी और किरदार से तभी प्यार हो गया था जब पेरिस में एक स्टेज शो के लिए मैंने इसका निर्देशन किया। फिल्म में गाने, डांस, संगीत और ड्रामा की खास जगह होगी। पद्मावती एक मार्डन किरदार होगा।'

    comedy show banner
    comedy show banner