मदर्स डे स्पेशल: इन सितारों ने कुछ इस अंदाज में अपनी मां को किया विश
बॉलीवुड के कई सितारों ने मदर्स डे मौके पर अपनी मां के साथ फोटो पोस्ट की है, साथ है उनके लिए कई खूबसूरत मैसेज भी लिखे हैं।
नई दिल्ली(जेएनएन)। मदर्स डे के इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी मां के साथ सोशल साइट पर फोटोज पोस्ट करते हुए बेहतरीन मैसेज लिखे हैं। इनमेें सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, मधुरी दीक्षित सरीखे कई स्टार शामिल हैं। आईए नजर डालते हैं उनकी इस तस्वीरों और मैसेज पर।
जानें, किसके साथ मल्लिका शेरावत ने गुपचुप तरीके से की शादी
आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान के साथ अपनी ये खूबसूरत फोटो पोस्ट की है, जिसमें दोनों के चेहरे की खुशी और मां बेटी के बीच का खास रिश्ता देखने को मिल रहा है। फोटो के साथ आलिया ने लिखा है, 'मेरे शब्दों को बयां करने के लिए ट्विटर पर भी जगह कम पड़ जाएगी। बस बेहद आसान लब्जों में 'शुक्रिया'।
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी मां के साथ ये कलरफुल फोटो पोस्ट की है। सिद्धार्थ इस फोटो में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। उनका परिवार दिल्ली में रहता है और हाल ही में वो अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां में नजर आए थे। सिद्धार्थ ने फोटो के साथ लिखा है, 'आदमी वही बनता है, जो उसकी मां उसे बनाती है।'Mommy Twitter doesn't have enough space for my words. I'll keep it simple. THANK YOU! @Soni_Razdan #happymothersday pic.twitter.com/3e6SXpil1z
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 8, 2016
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) May 8, 2016बॉलीवुड में बेहतरीन मुकाम हासिल करने वाली माधुरी दीक्षित आज बेशक फिल्मों में नजर नहीं आतीं, लेकिन छोटे पर्दे पर वो काफी सक्रिय हैं। माधुरी आज खुद दो बच्चों की मां हैं और वो अपने काम के साथ-साथ अपनी इस जिम्मेदारी को भी बाखुबी निभाती हैं। माधुरी ने ट्वीट कर मां को अपनी प्रेरणा बताया है।

जैकलिन फर्नांडिस ने अपनी मां के साथ एक फोटो पोस्ट की हैं। उनकी मां की गोद में ये छोटी ही बच्ची कोई और नहीं बल्कि जैकलिन हैं, जोकि बेहद क्यूट लग रही हैं। उन्होंने अपनी मां के लिए ये फोटो पोस्ट करते हुए बहुत सारा प्यार दिया है।
'तिरंगा' के निर्देशक मेहुल कुमार को 6 महीने की जेलHappy #mothersday mummypooooo!!! 💖💖💖 https://t.co/zqPqhmPcoe pic.twitter.com/ZLJyPxGWLm
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) May 8, 2016
करण जौहर ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ ये खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां को माथे को चूंमते नजर आ रहे हैं।
A mother child dynamic is the Sholay of relationships...#happymothersday pic.twitter.com/ypgxHbEXFM
— Karan Johar (@karanjohar) May 8, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।