Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण ने इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को कहा 'ना'!

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 07:30 AM (IST)

    वरुण धवन ने शाहरुख खान की फिल्म 'इत्तेफाक' के रीमेक का ऑफर ठुकरा दिया हैं। खबरे हैं कि वरुण इन दिनों काफी व्यस्त हैं। इस वजह से उन्होंने शाहरुख को ना कहा है।

    नई दिल्ली। शाहरुख खान सुपरहिट फिल्म 'इत्तेफाक' का रीमेक बनाने जा रहे हैं। फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद वरुण धवन थे, लेकिन जब उन्होंने वरुण को ऑफर दिया, उसी वक्त वरुण ने इस फिल्म में अभिनय करने से इनकार कर दिया। वजह क्या रही चलिए आगे बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: गोविंदा के बेटे यशवर्धन सलमान खान के साथ करेंगे काम

    'बॉलीवुड लाइफ' की खबर के मुताबिक वरुण के पास इन दिनों काफी फिल्में हैं। शाहरुख की फिल्म के लिए उनके पास बिल्कुल भी समय नही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'ढिशूम' की शूटिंग खत्म है और अब वो करण जौहर की फिल्म 'बद्रिनाथ की दुल्हनियां' की शूटिंग में व्यस्त को गए हैं। डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग भी वो जल्द ही शुरू कर सकते हैं। मतलब ये साल वरुण के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है।

    खबरें ये भी हैं कि वरुण ने शाहरूख के साथ फिल्म 'दिलवाले' में काम किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षा के अनुरूप सफलता नहीं मिली थी। इस अनुभव के बाद शाहरुख की फिल्म करने में वरुण को हिचकिचाहट हुई और उन्होंने फिल्म न करने के लिए बहाना बना दिया।

    देखिए, संजय दत्त के जुड़वा बच्चों के साथ रणबीर कपूर की ये खूबसूरत फोटो

    आपको बता दें कि बी.आर.चोपड़ा ने 1969 में अपने बैनर तले थ्रिलर फिल्म 'इत्तेफाक' का निर्माण किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रर्दशन किया। अब उनके पोते अभय चोपड़ा इस फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं। अभय यह फिल्म शाहरुख खान और करण जौहर के साथ मिलकर बनाएंगे। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा को लिए जाने की भी चर्चा चल रही है।