Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सूरसा के मुंह जैसा बढ़ा 'पद्मावती' का बजट , कहां से आएगा 170 करोड़ ?

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 01:05 PM (IST)

    सूत्रों के मुताबिक एक तरफ जहां भंसाली मुम्बई के महबूब स्टूडियो में मुहूर्त के साथ अपनी फिल्म की शुरूआती शूटिंग के लिए सेट लगाने में बिजी हैं वहीं पैसे ...और पढ़ें

    मुंबई। संजय लीला भंसाली जब भी अपनी फ़िल्में बनाते हैं कभी खर्च की परवाह नहीं करते और हर बार फायदे में रहते हैं लेकिन इस बार सबसे खर्चीली पद्मावती बनाने निकले भंसाली के सामने अब पैसे जुटाने की दिक्कतें आने लगी हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावती को बनाने में करीब 170 करोड़ रूपये का खर्च आएगा और इतनी मोटी रकम खर्च करने के लिए सिर्फ एक कारपोरेट कंपनी से काम नहीं चलने वाला है। इस बीच खबर है कि भंसाली के साथ उनकी पिछली दो फिल्मों को बनाने वाली एरोस ने पद्मावती को अकेले फंडिंग करने से हाथ खींच लिए हैं। फिल्म को बनाने के लिए लगने वाले भारी बजट और बाजार में कार्पोरेट्स और स्टूडियोज को हो रहे नुकसान को देखते हुए ये बड़ा डर पैदा हो गया है कि आखिर 170 करोड़ रूपये जैसी रकम की रिकवरी होगी कैसे ? सूत्रों के मुताबिक एक तरफ जहां भंसाली मुम्बई के महबूब स्टूडियो में मुहूर्त के साथ अपनी फिल्म की शुरूआती शूटिंग के लिए सेट लगाने में बिजी हैं वहीं पैसे जुटाने के लिए उनकी कवायद तेज़ हो गई है।

    Exclusive: इमरान हाशमी को हुआ मलेरिया , सारे सिटी टूर रद्द

    बताया जा रहा है कि अब एरोस फिल्मस के साथ भंसाली वाईकॉम 18 जैसी बड़े फ़िल्मी कारपोरेट से भी बात कर रहे हैं जिसके तहत भंसाली इन दोनों कंपनियों के साथ अपना रकम का हिस्सा तय कर सकें। अगर ऐसा होता है तो इतने बड़े लेवल पर यह अब तक की सबसे बड़ा जॉइन्ट प्रोजेक्ट होगा। बॉलीवुड में ट्रेड सर्किल में भी इसे लेकर बड़ी उत्सुकता है क्योंकि माना जा रहा है कि फ़िल्मी बाज़ार की स्थिति को देखते हुए अब किसी अकेले फ़िल्मी कारपोरेट घराने से बजट का भार उठाया जाना संभव नहीं होगा।