Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: इमरान हाशमी को हुआ मलेरिया , सारे सिटी टूर रद्द

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 12:20 PM (IST)

    डॉक्टरों ने इमरान से कम्प्लीट बेड रेस्ट करने के लिए कहा है और फिलहाल किसी भी तरह की शूटिंग या प्रमोशन में हिस्सा ना लेने की हिदायत दी है। ...और पढ़ें

    संजय मिश्रा ,मुंबई। बॉलीवुड के ' सीरियल किसर' इमरान हाशमी मलेरिया की चपेट में आ गए हैं और डॉक्टरों की सलाह के बाद वो आराम करेंगे जिससे राज़ रीबूट के लिए उनका देश भर में होने वाला प्रमोशनल टूर रद्द कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी 16 तारीख को रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'राज़ रीबूट, के प्रमोशन के लिए देश के कई शहरों में टूर करने वाले थे लेकिन इमरान सहित राज़ रीबूट की पूरी टीम के मंसूबो में पानी फिर गया क्यों की इमरान हाशमी को मलेरिया डाइग्नोस हुआ है। खबर है कि कारण एक दिन पहले इमरान ने अपनी जयपुर की फ्लाइट मिस कर दी थी और जब डॉक्टर के पास गए तो उनकी बिगड़ी तबियत को डॉक्टर भांप गए और ब्लड टेस्ट किया तो पता चला की इमरान को मलेरिया हो गया। इमरान की इस बीमारी की वजह से जयपुर, दिल्ली और चंडीगढ़ का सिटी टूर कैंसल करना पड़ा।

    ऐसा क्या हुआ जो "राज़ रीबूट" वालों की हो गई हालात ख़राब

    इमरान के लिए फिलहाल तो उनकी तबियत सबसे पहले है लेकिन उनकी फिल्मो के पिछले रिकार्ड ख़राब रहे हैं, अब ऐसे में राज़ रीबूट का प्रमोशनल सिटी टूर कैंसल करना फिल्म की ओपनिंग में असर तो ज़रूर दिखायेगा। डॉक्टरों ने इमरान से कम्प्लीट बेड रेस्ट करने के लिए कहा है और फिलहाल किसी भी तरह की शूटिंग या प्रमोशन में हिस्सा ना लेने की हिदायत दी है।