ऐसा क्या हुआ जो "राज़ रीबूट" वालों की हो गई हालात ख़राब
वैसे इस खौफ से उबरने के बाद अब राज़ वाले इस तरह की ऑन लाइन लीक को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय किये जाने पर जोर दे रहे हैं। ...और पढ़ें
मुंबई। भट्ट कैम्प की इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा स्टारर फिल्म ' राज़ रीबूट' जल्द रिलीज होने वाली है इसलिए पूरी टीम अपनी डरावनी कहानी के जरिये लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। लेकिन पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ कि सबको छूट गए पसीने।
दरअसल निर्देशक विक्रम भट्ट और निर्माता मुकेश भट्ट को अचानक पता चला कि उनकी फिल्म ऑन लाइन लीक हो गई है और इंटरनेट पर इसे देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ये सुन कर पूरी टीम के पैरों तले की ज़मीन खिसक गई। हाल के महीनों में उड़ता पंजाब और ग्रेट ग्रांड मस्ती के ऑन लाइन लीक होने के बाद से उनके निर्माताओं को जो खमियाजा भुगतना पड़ा था उससे सभी वाकिफ थे ऐसे में राज़ का लीक होना उनके लिए चौकाने वाली बात थी। लेकिन कुछ ही समय के बाद सबके कलेजे में ठंडक पड़ी जब ये पता चला कि सिर्फ एक क्लिप ऑनलाइन लीक हुई है। विक्रम भट्ट के मुताबिक " हम सब बेहद डरे हुए थे लेकिन जब लिंक को डाउनलोड किया तो पता चला कि वो सिर्फ एक क्लिप है जिसमे कृति खरबंदा चिल्लाते हुए कई बार ' एफ वर्ड ' बोल रही हैं। पता नहीं ये भी कैसे हुआ। शायद किसी ने एडिट रूम में अपने फोन से रिकार्ड कर क्लिप नेट पर डाल दी।
बप्पा के आशीर्वाद के साथ रितिक रोशन ने किया 'कृष 4' का एलान
वैसे इस खौफ से उबरने के बाद अब राज़ वाले इस तरह की ऑन लाइन लीक को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय किये जाने पर जोर दे रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।