Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सेक्स कॉमेडी करने के लिए राजी हो गईं सना खान!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 23 May 2015 10:01 AM (IST)

    निर्देशक इंद्र कुमार जल्द ही सेक्स कॉमेडी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म 'मस्ती' की तीसरी इस सीक्वल फिल्म में हर बार की तरह विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी होंगे। फिल्म की लीड हीरोइन्स को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी।

    मुंबई। निर्देशक इंद्र कुमार जल्द ही सेक्स कॉमेडी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म 'मस्ती' की तीसरी इस सीक्वल फिल्म में हर बार की तरह विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नच बलिए 7' में पत्नी के साथ नजर आएंगे शिखर धवन!

    फिल्म की लीड हीरोइन्स को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी। सुनने में आ रहा है कि सलमान खान के रियलिटी शो और रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आईं एक्ट्रेस सना खान ने फिल्म साइन कर ली है।

    सना इससे पहले सलमान की फिल्म 'जय हो' में भी नजर आईं थी। फिल्म टोक्यो में छुट्टियां मना रही सना जल्द ही शूटिंग के लिए भारत वापस लौट आएंगी।

    इस एक्ट्रेस को मेकअप से ज्यादा नींद है प्यारी

    पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म में एडल्ट डायलॉग्स हैं, जिसके चलते कोई भी एक्ट्रेस फिल्म साइन नहीं कर रही है। हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि फिल्म में सना किसके ऑपोजिट होंगी।

    अजहरुद्दीन की बायोपिक के टीजर को आईपीएल ने टाला