Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्‍ट्रेस को मेकअप से ज्‍यादा नींद है प्‍यारी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 23 May 2015 09:00 AM (IST)

    आमतौर पर महिलाओं की मेकअप के बगैर कल्‍पना नहीं की जाती। ऐसा सुनने में कम ही मिलता है कि कोई एक्ट्रेस मेकअप को छोड़ किसी और बात को तवज्जो दे। लेकिन एक्ट्रेस कैटी होम्स का मामला थोड़ा अलग है। उनका मानना है कि बजाए मेकअप में समय खर्च करने के

    मुंबई। आमतौर पर महिलाओं की मेकअप के बगैर कल्पना नहीं की जाती। ऐसा सुनने में कम ही मिलता है कि कोई एक्ट्रेस मेकअप को छोड़ किसी और बात को तवज्जो दे। लेकिन एक्ट्रेस कैटी होम्स का मामला थोड़ा अलग है। उनका मानना है कि बजाए मेकअप में समय खर्च करने के वे सोना ज्यादा पसंद करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैटी कहती हैं 'मैंने जल्दी से तैयार होने के कुछ टिप्स सीख लिए हैं क्योंकि सुबह मैं बिस्तर में ही रहना ज्यादा पसंद करती हूं।'

    सेलिना जेटली को आया गुस्सा, सनी लियोन को घर से निकाला!

    उन्होंने बताया 'मेरा शेड्यूल बहुत बिजी होता है। इसलिए मैंने जल्दी से मेकअप करना सीख लिया है क्योंकि सोना मुझे ज्यादा राहत देता है। मैं उठने के लिए आखिरी समय तक इंतजार करती हूं। 20 मिनट के अंदर तैयार हो जाती हूं।'

    सलमान ने ट्वीट कर कहा, फॉलो करना है तो इस हीरो को करो

    कैटी अपना वक्त इस हिसाब से बांटती हैं कि वे किस शहर में हैं। वे कहती हैं 'मैं लीटर से पानी पीती हूं। क्रीम को क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल करती हूं। यह मेरी स्किन को बहुत फायदा पहुंचाती है। सुबह और रात में मैं यह काम करती हूं।'

    अमिताभ के सेट से 20 फीट की दूरी पर शूटआउट, फैंस परेशान

    वे कहती हैं 'न्यू यॉर्क में मैं अपना चेहरा ज्यादा धोती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वहां ज्यादा गंदगी है। कैलिफोर्निया में ड्राय माहौल होता है इसलिए वहां पानी ज्यादा पीती हूं। मॉइश्चाराइजर का उपयोग ज्यादा करती हूं।'

    comedy show banner
    comedy show banner