Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने ट्वीट कर कहा, फॉलो करना है तो इस हीरो को करो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 22 May 2015 06:46 PM (IST)

    सलमान खान हम सभी के फेवरेट हीरो हैं, मगर क्‍या आपको पता है कि उनके फेवरेट हीरो कौन हैं? अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं, हम आपको बताते हैं। सलमान खान ने खुद टि्वटर पर इसका खुलासा किया है और उन्‍होंने अपना हीरो किसी और को नहीं, बल्कि हॉलीवुड

    नई दिल्ली। सलमान खान हम सभी के फेवरेट हीरो हैं, मगर क्या आपको पता है कि उनके फेवरेट हीरो कौन हैं? अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं, हम आपको बताते हैं। सलमान खान ने खुद टि्वटर पर इसका खुलासा किया है और उन्होंने अपना हीरो किसी और को नहीं, बल्कि हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन को बताया है। सलमान खान ने टि्वटर पर अपने इस हीरो को फॉलो करना भी शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इससे बेहतर बॉडी, डायरेक्टर, राइटर, इंसान कोई नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें अब तक फॉलो नहीं करने की गलती भी स्वीकार की है।

    सलमान खान ने एक और ट्वीट कर अपने फैंस को भी सिल्वेस्टर स्टेलोन को फॉलो करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है, 'आपके हीरो का हीरो सिल्वेस्टर स्टेलोन'।

    सलमान खान की जिंदगी में सिल्वेस्टर स्टेलोन की एक खास जगह है। वह उनके प्रेरणास्त्रोत हैं। आपको बता दें कि 68 वर्षीय सिल्वेस्टर स्टेलोन, अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'कमबख्त इश्क' में भी नजर आए थे। वैसे अपने देश में सिल्वेस्टर स्टेलोन के फैंस की भी कोई कमी नहीं है।