Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुल्तान' ने ली 300 करोड़ क्लब में एंट्री, सलमान खान ने बनाया एक और रिकॉर्ड

    एक्ट्रेसेज में अनुष्का शर्मा अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी दो फिल्में 300 करोड़ क्लब में शामिल हैं।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2016 02:57 PM (IST)

    मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' मंगलवार को 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सुल्तान' तीसरी फिल्म है, जो 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी।

    इसके साथ सलमान खान अकेले ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिनकी दो फिल्में 300 करोड़ क्लब में होंगी। ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक 6 जुलाई को रिलीज हुई 'सुल्तान' ने सोमवार (8 अगस्त) तक 299.90 करोड़ का कारोबार कर लिया था, और मंगलवार के कलेक्शंस के साथ फिल्म 300 करोड़ क्लब में दाखिल हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की चार फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया हॉलीवुड की इस अकेली फिल्म ने

    300 करोड़ क्लब में सलमान की ये दूसरी फिल्म है। 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने 320 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था। वहीं आमिर खान की सिर्फ एक फिल्म इस क्लब की मेंबर बन सकी है। 2014 में रिलीज हुई 'पीके' ने लगभग 339 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    पिंक के ट्रेलर लांच में क्यों भड़के अमिताभ बच्चन

    जाहिर है, कि तीनों खानों में शाह रूख खान सबसे फिसड्डी रह गए हैं, जिनकी एक भी फिल्म 300 करोड़ के जादुई आंकड़े को छू नहीं पाई है।

    वहीं एक्ट्रेसेज में अनुष्का शर्मा अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी दो फिल्में 300 करोड़ क्लब में शामिल हैं। अनुष्का 'सुल्तान' में सलमान, तो 'पीके' में आमिर खान के साथ फीमेल लीड रोल में नजर आ चुकी हैं।