Exclusive: पुलिस उत्सव में नहीं थे सलमान, फिर भी छाई रही दबंग की उमंग
मुंबई पुलिस के इस खास आयोजन में सेलेब्रिटीज का जमावड़ा लगता है। मगर इस बार इस इवेंट में न तो खांस, न ही कपूर्स, न ही देवगन शामिल हुए।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान खान इन दिनों अपने दोस्त शाहरुख़ खान की फ़िल्म प्रोमोशन में व्यस्त हैं और इसी कारण वो मुंबई पुलिस के एंटरटेनमेंट शो ' उमंग ' में नहीं जा सके। फिर भी इस शो में सलमान ही छाये रहे क्योंकि उनकी कमी यूलिया वेंतूर पूरी कर रही थी।
दरअसल, हर साल मुंबई पुलिस के इस खास आयोजन में सेलेब्रिटीज का जमावड़ा लगता है। मगर इस बार इस इवेंट में न तो खांस, न ही कपूर्स, न ही देवगन शामिल हुए। लेकिन खास बात यह हुई कि सलमान इस इवेंट में न होते हुए भी हर तरफ सलमान की ही चर्चा रही और इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि इस इवेंट में सलमान की खास दोस्त यूलिया शामिल हुई। वो सिर्फ यूं ही नहीं आई बल्कि उन्होंने सलमान के हर हिट सांग पर परफॉर्मेंस भी दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूलिया ने सलमान के गानों पर परफॉर्म किया तो ऑडियंस में बैठे दर्शकों में इस बात को लेकर कानाफूसी होने लगी कि वो सलमान को गानों के जरिये सबको उनकी याद दिला रही हैं।
मिसेज मनोज बाजपेई नहीं, ये एक्ट्रेस होंगी Mrs Sanjay Dutt
इस मौके पर यूलिया ने हिमेश रेशमिया के साथ लगभग 7 से 8 गानों पर परफॉर्म किया। अब इसी बहाने सलमान शो में न होते हुए भी पूरी शाम तो मौजूद रहे ही लेकिन अगर सामने होते तो पुलिसवालों संग शायद एक दो ठुमके तो जरूर लगा देते। इस शो की एंकरिंग मनीष पॉल ने की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।