Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: पुलिस उत्सव में नहीं थे सलमान, फिर भी छाई रही दबंग की उमंग

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 22 Jan 2017 07:54 PM (IST)

    मुंबई पुलिस के इस खास आयोजन में सेलेब्रिटीज का जमावड़ा लगता है। मगर इस बार इस इवेंट में न तो खांस, न ही कपूर्स, न ही देवगन शामिल हुए।

    Exclusive: पुलिस उत्सव में नहीं थे सलमान, फिर भी छाई रही दबंग की उमंग

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान खान इन दिनों अपने दोस्त शाहरुख़ खान की फ़िल्म प्रोमोशन में व्यस्त हैं और इसी कारण वो मुंबई पुलिस के एंटरटेनमेंट शो ' उमंग ' में नहीं जा सके। फिर भी इस शो में सलमान ही छाये रहे क्योंकि उनकी कमी यूलिया वेंतूर पूरी कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हर साल मुंबई पुलिस के इस खास आयोजन में सेलेब्रिटीज का जमावड़ा लगता है। मगर इस बार इस इवेंट में न तो खांस, न ही कपूर्स, न ही देवगन शामिल हुए। लेकिन खास बात यह हुई कि सलमान इस इवेंट में न होते हुए भी हर तरफ सलमान की ही चर्चा रही और इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि इस इवेंट में सलमान की खास दोस्त यूलिया शामिल हुई। वो सिर्फ यूं ही नहीं आई बल्कि उन्होंने सलमान के हर हिट सांग पर परफॉर्मेंस भी दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूलिया ने सलमान के गानों पर परफॉर्म किया तो ऑडियंस में बैठे दर्शकों में इस बात को लेकर कानाफूसी होने लगी कि वो सलमान को गानों के जरिये सबको उनकी याद दिला रही हैं।

    मिसेज मनोज बाजपेई नहीं, ये एक्ट्रेस होंगी Mrs Sanjay Dutt


    इस मौके पर यूलिया ने हिमेश रेशमिया के साथ लगभग 7 से 8 गानों पर परफॉर्म किया। अब इसी बहाने सलमान शो में न होते हुए भी पूरी शाम तो मौजूद रहे ही लेकिन अगर सामने होते तो पुलिसवालों संग शायद एक दो ठुमके तो जरूर लगा देते। इस शो की एंकरिंग मनीष पॉल ने की।