Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिसेज मनोज बाजपेई नहीं, ये एक्ट्रेस होंगी Mrs Sanjay Dutt

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 22 Jan 2017 04:41 PM (IST)

    इस फिल्म को लेकर रणबीर कपूर काफी एक्साइटेड हैं हालांकि माचो बॉडी नहीं बनाने के कारण संजय दत्त उनसे काफी नाराज़ रहे और खुलकर रणबीर की आलोचना भी की।

    मिसेज मनोज बाजपेई नहीं, ये एक्ट्रेस होंगी Mrs Sanjay Dutt

    मुंबई। संजय दत्त पर बनने वाली राजकुमार हिरानी डायरेक्टेड बायोपिक अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है लेकिन फ़िल्म में काम करने वाले कलाकारों को लेकर रोज़ नई नई ख़बरें आती रहती हैं। ताज़ा ख़बर ये कि दीया मिर्ज़ा को इस फ़िल्म में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त के रोल के लिए चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हाल ही में ये ख़बर आई थी कि मनोज बाजपेई की पत्नी नेहा ( शबाना ) को मान्यता के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। नेहा ने उन्हीं विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'करीब' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो अब संजय दत्त की बायोपिक को प्रोड्यूस कर रहे हैं। विधु ने ही दीया मिर्ज़ा की कास्टिंग को लेकर खुलासा कर दिया है। न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान विधु ने ये जानकारी दी। दीया ये पिछले दिनों ही ये खुलासा किया था कि वो संजय दत्त की बायोपिक का हिस्सा होंगी। दीया ने संजय दत्त के साथ 'परिणीता' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' में काम किया था। इस फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर और उनके पिता सुनील दत्त का रोल परेश रावल कर रहे हैं। विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि वो इस फिल्म को दिसंबर में रिलीज़ करने की सोच रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये सिर्फ साधारण बायोपिक नहीं है बल्कि वो ये बताना चाहते हैं कि किसी के जीवन से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। कुछ दिन पहले दीया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जो शूटिंग लोकेशन की थी।

    सारी हसीनाएं चलती हैं रैम्प पर, सोनाक्षी सिन्हा को यहां करनी है फैशन परेड़

    The happiest place in the world is on a @RajkumarHirani film set :) #SanjayDuttBiopic #RanbirKapoor #AbhijatJoshi #RajkumarHirani #VickyKaushal #CinemaLove #BTS #Day1

    A photo posted by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

    इस फिल्म को लेकर रणबीर कपूर काफी एक्साइटेड हैं हालांकि माचो बॉडी नहीं बनाने के कारण संजय दत्त उनसे काफी नाराज़ रहे और खुलकर रणबीर की आलोचना भी की।