सारी हसीनाएं चलती हैं रैम्प पर, सोनाक्षी सिन्हा को यहां करनी है फैशन परेड़
सोनाक्षी सिन्हा को हाल फिलहाल के दिनों में अकीरा और फोर्स-2 में स्टंट करते हुए देखा गया है जिसमें फैशन के साथ उनका उतना वास्ता नहीं था।
मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा ने वैसे तो बड़े परदे पर रफ-टफ रोल निभा कर खूब लोकप्रियता पाई लेकिन आजकल वो फैशन के रंगों में रंग कर अपने को खूबसूरत हसीनाओं की लिस्ट में शामिल करवाना चाहती हैं। और अब तो सोनाक्षी को अंडरवॉटर फैशन शो में जाना है।
हाल ही में सोनाक्षी एक इंटरनेशनल लक्ज़री क्रूज़ लाइनर के फैशन शो में पहुंची थी। इस मौके पर सोनाक्षी ने कहा कि बहुत सी ऐसी बातें हैं जो वो करना चाहती हैं और उसमें से एक है कि उन्हें अंडरवॉटर फैशन शो में हिस्सा लेना है। सोना के मुताबिक वो ' वाटर बेबी ' हैं और उन्हें स्वीमिंग काफी पसंद है, ऐसे में पानी के अंदर फैशन शो में जाने का मौका मिले तो बात बन जाय। इस मौके पर सोनाक्षी ने बताया कि क्रूज़ में फैशन परेड़ करना उनके लिए बहुत मुश्किल नहीं था।और अपने कपड़ों के साथ चलने में उन्हें कोई तकलीफ भी नहीं हुई।
काबिल की काबिलियत को किया इन सितारों ने सलाम
सोनाक्षी सिन्हा को हाल फिलहाल के दिनों में अकीरा और फोर्स-2 में स्टंट करते हुए देखा गया है जिसमें फैशन के साथ उनका उतना वास्ता नहीं था।
जल्द ही वो फिल्म ' नूर ' में दिखाई देंगी जिसमें वो पाकिस्तान की पत्रकार बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।