शाहरुख खान को बर्थडे पर 'सुल्तान' के मूव्स सिखाने पहुंचे सलमान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जो कल 50 साल के हो गए, शायद ही कभी अपना ये जन्मदिन भुला पाएं। इस मौके पर लाखों लोगों ने उन्हें बधाई दी। इनमें फिल्म स्टार से लेकर आम लोग तक शामिल थे, जो घंटों तक शाहरुख की एक झलक पाने के लिए इस मौके

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जो कल 50 साल के हो गए, शायद ही कभी अपना ये जन्मदिन भुला पाएं। इस मौके पर लाखों लोगों ने उन्हें बधाई दी। इनमें फिल्म स्टार से लेकर आम लोग तक शामिल थे, जो घंटों तक शाहरुख की एक झलक पाने के लिए इस मौके पर उनके घर के नीचे खड़े रहे। सलमान खान ने इस मौके पर एक अलग ही अंदाज में शाहरुख को बधाई दी।
शाहरुख ने बर्थडे पर फैन्स को दिखाई अपने सबसे बड़े 'फैन' की झलक
सलमान जन्मदिन की बधाई देने शाहरुख के घर पहुंचे और उन्हें कुछ दावपेंच सिखाने लगे। शाहरुख ने इस मौके की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर भी किया है। इंटरनेट पर आते ही ये फोटो वायरल हो गईं।
दुनिया में पहली बार जापान की फिल्म में मुख्य भूमिका में होगी रोबोट अभिनेत्री
शाहरूख ने पहली तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मेरे बर्थडे पर भाई मुझे 'सुल्तान' के मुव्स सिखा रहे हैं।' इस तस्वीरे में दोनों रेसलर की तरह एक-दूसरे से भिड़े हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में शाहरुख-सलमान गले मिलने जा रहे हैं। इस फोटो को शाहरुख ने कैप्शन दिया, 'प्रेम रतन धन पायो'।
Prem Ratan Dhan Payo pic.twitter.com/ynWSFXu4Rc
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2015
बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को लेकर सुर्खियों में हैं। सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनम कपूर हैं। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। इसके साथ ही सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'सुल्तान' की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। इसमें वह एक रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि शाहरुख की 'रईस' और सलमान की 'सुल्तान' अगले साल ईद के मौके पर एक ही दिन रिलीज हो रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।