Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics: 'ट्यूबलाइट' के सेट पर 'चिल्लर पार्टी' के साथ सलमान ख़ान की मस्ती

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 06:01 PM (IST)

    शूटिंग के दौरान कबीर को पहड़ा इलाकों में कुछ दिक्कतें भी हो रही हैं। कभी बादल आ जाते हैं तो कभी लाइट की प्रॉब्लम होने लगती है।

    मुंबई। सलमान ख़ान इस वक़्त ट्यूबलाइट की शूटिंग मनाली में कर रहे हैं। सलमान शूटिंग कर रहे हों और उनके फैंस उन तक ना पहुंचें, ये कैसे संभव है।

    मनाली में शूटिंग के दौरान कुछ स्कूली बच्चे सेट पर पहुंच गए। बच्चों से लगाव रखने वाले सलमान ने भी उन्हें निराश नहीं किया और फुर्सत पाते ही ऑटोग्राफ़ देने लगे। दिलचस्प बात ये है कि बच्चों ने स्कूल डायरी पर ही ऑटोग्राफ़ लेना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉम हैंक्स के लिए इंडियन सिनेमा का मतलब है अमिताभ बच्चन

    @beingsalmankhan signing autographs for school children #Tubelight #Manali #behindthescenes #Eid2017

    A photo posted by Kabir Khan (@kabirkhankk) on

    ट्यूबलाइट अगले साल ईद पर रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म में सोहेल ख़ान भी हैं, जो सलमान के भाई का किरदार निभा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सोहेल फ़िल्म में फौजी और सलमान के भाई के रोल में हैं, जो वॉर के दौरान गुम हो जाता है और सलमान उसकी खोज में निकलते हैं।

    सोनाक्षी सिन्हा की सगाई का सच जानकर हैरान रह जाएंगे!

    The moment when shooting in real locations is worth all the trouble... #Mountain Light #Salmankhan #Tubelight # behindthescenes #Eid2017

    A photo posted by Kabir Khan (@kabirkhankk) on

    शूटिंग के दौरान कबीर को पहड़ा इलाकों में कुछ दिक्कतें भी हो रही हैं। कभी बादल आ जाते हैं तो कभी लाइट की प्रॉब्लम होने लगती है। इससे पहले फ़िल्म का एक शेड्यूल लद्दाख में हो चुका है।

    मिलिए बिग बॉस के घर में रहने वाले आम और ख़ास कंटेस्टेंट्स से

    Tiger.. Bajrangi... Tubelight... It's been a great walk together @beingsalmankhan #Tubelight #Manali #behindthescenes

    A photo posted by Kabir Khan (@kabirkhankk) on