Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी सिन्हा की सगाई का सच जानकर हैरान रह जाएंगे!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 04:21 PM (IST)

    सोनाक्षी इन दिनों 'फ़ोर्स 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फ़िल्म में सोना पहली बार रॉ एजेंट का किरदार निभा रही हैं।

    मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा के बारे में पिछले लंबे समय से यह खबरें आ रही हैं कि वो इन दिनों किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। पिछले दिनों एक तस्वीर भी लोगों के सामने आई थी, जिसमें वे अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड के साथ डिनर डेट से लौट रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी ने ख़ुद इन सारी ख़बरों को निराधार साबित कर दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी से जब यह सवाल पूछा गया कि फिलहाल रिलेशनशिप स्टेट्स क्या है। तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा है कि क्या मेरी उंगलियों में आपको अंगूठी दिख रही है। अगर नहीं दिख रही है तो मैं उम्मीद करती हूं कि आपको मेरे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। सोनाक्षी ने साफ़ शब्दों में यह कह दिया है कि जब तक उनकी उंगलियों में कोई इंगेजमेंट रिंग नजर नहीं आती, तब तक इस बात का अनुमान ना लगाया जाये, कि वो किसी के साथ इंगेज हैं या नहीं।

    शाह रूख़ ख़ान ने आर्यन की गर्लफ्रेंड को लेकर किया खुलासा

    Got my kaala chashmas on for #baarbaardekho tomorrow!! All the best @s1dofficial, katrina and to the entire team! #properpatola

    A photo posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

    सोनाक्षी इन दिनों 'फ़ोर्स 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फ़िल्म में सोना पहली बार रॉ एजेंट का किरदार निभा रही हैं। जॉन अब्राहम के साथ सोना भी जमकर एक्शन करती नज़र आएंगी।