Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉम हैंक्स के लिए इंडियन सिनेमा का मतलब है अमिताभ बच्चन!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 05:42 PM (IST)

    टॉम मानते हैं कि पश्चिम ने अभी तक बॉलीवुड के बाहर या सत्यजीत रे की फ़िल्मों से अलग कुछ देखने की कोशिश नहीं की है।

    मुंबई। दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा आजकल हॉलीवुड में बॉलीवुड का फेस बनी हुई हैं, लेकिन टॉम हैंक्स के लिए बॉलीवुड का मतलब है मेगा स्टार अमिताभ बच्चन। हॉलीवुड के इस बेहतरीन एक्टर के ज़हन में अमिताभ की बेहद इमेज बसी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉम इस वक़्त अपनी फ़िल्म इनफ़र्नो के प्रमोशन में बिज़ी हैं। इस फ़िल्म में इरफ़ान ख़ान भी अहम रोल में हैं। एक इंटरव्यू में जब टॉम से बॉलीवुड के बारे में पूछा गया, तो ऑस्कर विनिंग एक्टर ने कहा- कई सालों तक इंडियन फ़िल्मों का हमारे लिए सिर्फ़ एक पहचान थी- ''ग्लासेज लगाए दौड़ते-भागते और बुरे इंसानों को पीटते बिग बी। हम लोगों की समझ में नहीं आता था कि चल क्या रहा है। अगर हर शख्स सिनेमा की कॉमन लेंग्वेज बोलना शुरू कर दे, तो ये रिप्रेजेंट करने लगता है।''

    मिलिए बिग बॉस के घर में रहने वाले संभावित मेहमानों से

    टॉम को लगता है कि वो दिन दूर नहीं, जब जल्द इंडियन सिनेमा पश्चिम में भी अपनी मुकम्मल जगह बना लेगा। जिस तरह जापानी और चीनी सिनेमा ने पूरे पश्चिम को प्रभावित किया है। वहां के लोग अब हॉलीवुड में काम कर रहे हैं। टॉम मानते हैं कि पश्चिम ने अभी तक बॉलीवुड के बाहर या सत्यजीत रे की फ़िल्मों से अलग कुछ देखने की कोशिश नहीं की है।

    शाह रूख़ ख़ान ने किया आर्यन की गर्लफ्रेंड को लेकर खुलासा

    दिलचस्प बात ये है कि अमिताभ ने अभी तक सिर्फ़ एक हॉलीवुड फ़िल्म 'द ग्रेट गेट्सबाय' में काम किया है, मगर दुनिया के सभी बेहतरीन एक्टर बिग बी के नाम से वाक़िफ हैं।