Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान खान ने खोला राज, किस मजबूरी में लिया शादी का फैसला

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 08:03 AM (IST)

    सलमान खान की शादी की तारीख हमेशा खबरों में रहती है। पिछली बात खबर आई थी कि 2016 के अंत तक सलमान शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अब इस खबर में कुछ सच्‍चाई ...और पढ़ें

    सलमान खान ने खोला राज, किस मजबूरी में लिया शादी का फैसला

    मुंबई (पीटीआई)। सलमान खान शादी कब करेंगे? ये सवाल तो ऐसा हो गया है कि जिसे हर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उनसे पूछा जाता है। सलमान ने हाल ही में इस राज से पर्दा उठाया कि उन्‍होंने शादी करने का फैसला तो कर लिया है, लेकिन उन्‍हें पता नहीं कि कब शादी के बंधन में बधेंगे। हां, सलमान ने इतना जरूर बताया कि उन पर शादी करने का बहुत दबाव बनाया जा रहा है, जिसके सामने उन्‍होंने अपने घुटने टेक दिए हैं।

    सलमान खान की शादी की तारीख हमेशा खबरों में रहती है। पिछली बात खबर आई थी कि 2016 के अंत तक सलमान शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अब इस खबर में कुछ सच्‍चाई भी नजर आ रही है। हाल ही में जब सलमान से शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कब शादी करूंगा। लेकिन मेरी मां और बहन मुझे पर शादी करने का काफी दबाव बना रहे हैं।'
    हालांकि शादी की तारीख के बारे में सलमान ने कहा, 'मेरी शादी की तारीख 18 नवंबर बताई जा रही है। लेकिन ये 18 नवंबर कुछ 20-25 नवंबर्स से चल रहा है। हर साल यही खबर आती है कि मैं 18 नंवबर को शादी करने जा रहा हूं। वो 18 नवंबर कब होता है, पता नहीं, लेकिन होगा जरूर। मैं शादी जरूर करूंगा।'
    सलमान इन दिनों अपनी कथित रोमानिया की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के साथ काफी देखे जा रहे हैं। उधर लूलिया खान परिवार के भी काफी करीब नजर आ रही हैं। इस बार सलमान की शादी की खबरों का खान परिवार के किसी भी सदस्‍य ने खंडन नहीं किया है। अब सलमान ने भी इस बात को मान लिया है कि वो शादी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें